in

फतेहाबाद: घग्गर नदी किनारे बैठे किसानों ने करंट लगने से घायल बंदर का किया बचाव, सहारा रेस्क्यू टीम ने करवाया इलाज Haryana Circle News

फतेहाबाद: घग्गर नदी किनारे बैठे किसानों ने करंट लगने से घायल बंदर का किया बचाव, सहारा रेस्क्यू टीम ने करवाया इलाज  Haryana Circle News

[ad_1]


पंजाब के मुनक के नजदीक घग्गर नदी किनारे सेवा कार्य में जुटे किसानों ने एक बंदर की जान बचाने का साहसिक कार्य किया है, अभी उक्त बंदर का इलाज टोहाना में सहारा रेस्क्यू टीम द्वारा किया जा रहा है। सुबह के समय एक बंदर के पीछे कुत्तों का झुंड लगा हुआ था तो वह कुत्तों से बचते हुए एक बिजली के पोल पर चढ़ गया, जहां करंट लगने से वह बंदर नीचे गिर पड़ा। इस हादसे में बंदर का एक हाथ और एक पैर बुरी तरह झुलस गया। किसानों ने तुरंत मदद के लिए प्रयास किया, लेकिन स्थानीय स्तर पर कोई सहायता नहीं मिल पाई। तभी उन्हें सहारा रेस्क्यू टीम के संरक्षक नवजोत सिंह ढिल्लों का नंबर मिला। नवजोत ढिल्लों ने किसानों से कहा कि घायल बंदर को टोहाना उपचार केंद्र तक लेकर आएं।

घायल बंदर को सुरक्षित पकड़कर उपचार केंद्र तक लाने का साहसिक कार्य किसानों कश्मीर सिंह कड़ेल, करनैल सिंह कड़ेल और तरसेम सिंह मकोड़ ने किया। इस दौरान बंदर ने घबराहट में किसान करनैल सिंह की पीठ पर काट लिया, लेकिन उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और साथियों के सहयोग से उसे उपचार केंद्र तक पहुंचाया।

वर्तमान में बंदर का इलाज शहर के उपचार केंद्र में चल रहा है। नवजोत सिंह ढिल्लों ने कहा कि किसान घग्गर नदी पर संभावित बाढ़ से अपने खेतों की रक्षा करने में लगे हैं, लेकिन इसके साथ-साथ वे जीव-जंतुओं की सेवा में भी बढ़-चढ़कर भागीदारी निभा रहे हैं, जो समाज के लिए प्रेरणादायक है।

[ad_2]

Karnal News: छह अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, 3 दुकानें, चहारदीवारी की ध्वस्त Latest Haryana News

Karnal News: छह अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई, 3 दुकानें, चहारदीवारी की ध्वस्त Latest Haryana News

Karnal News: पुलिस पर हमला, एसआई घायल हवाई फायर कर बचाई जान Latest Haryana News

Karnal News: पुलिस पर हमला, एसआई घायल हवाई फायर कर बचाई जान Latest Haryana News