{“_id”:”6903314f0c2639b8990ad340″,”slug”:”video-aparajita-program-was-organized-by-amar-ujala-foundation-at-manohar-memorial-educational-institute-fatehabad-2025-10-30″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के मनोहर मैमोरियल शिक्षण संस्थान में अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से आयोजित हुआ अपराजिता कार्यक्रम”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के सिरसा रोड पर स्थित मनोहर मैमोरियल शिक्षण संस्थान में वीरवार को अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से अपराजिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नागरिक अस्पताल के मनोचिकित्सक डॉ.गिरीश ने छात्राओं को मनोरोग के प्रति जागरूक किया। डॉ.गिरीश ने कहा कि अगर आप तनाव में है तो छुपाएं नहीं, अपने माता-पिता, दोस्त से बात को सांझा करें, तनाव कम होगा।
अगर आप बात को किसी के साथ शेयर नहीं कर सकते है तो शीशे के सामने खड़े होकर खुद से बात करें तनाव कम होगा। हम अंदर ही अंदर घुटते रहते है जिससे स्थिति गंभीर हो जाती है और उपचार लंबा हो जाता है। कार्यक्रम में एमएम शिक्षण संस्थान प्रिंसिपल जनक रानी और डॉ.गुंजन बजाज, नागरिक अस्पताल के एमईओ गौरव डोडा समेत काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।