[ad_1]
शहर के रविदास चौक पर स्थित नीलकंठ महादेव मंदिर में चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने मंदिर का स्टील का गेट तोड़ा और उसके बाद दान पत्र को तोड़कर हजारों रुपए की नकदी चुरा कर ले गए। मंगलवार सुबह जब मंदिर के पुजारी मौके पर पहुंचे तो मंदिर का सामान बिखरा हुआ और ताला टूटा हुआ मिला। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि दान पत्र में नगदी रखी हुई थी और कुछ महीने पहले ही मंदिर में स्टील के नया गेट लगाया गया था। चोरों ने उसी गेट को पहले तोड़ा और उसके बाद दान पत्र को तोड़कर नकदी चुराई है।फिलहाल नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
[ad_2]

