{“_id”:”68f878ed254e810ba70de6c3″,”slug”:”video-havan-and-langar-organised-at-vishwakarma-temple-complex-in-tohana-fatehabad-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में विश्वकर्मा मंदिर परिसर में हवन व लंगर का आयोजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के भुना रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर परिसर में विश्वकर्मा डे के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसके तहत सबसे पहले हवन आयोजित किया गया जिसमें जिसमें मंदिर कमेटी के प्रधान के नेतृत्व में सभी कार्यकारणी व अन्य लोगों ने पूर्ण आहुति डालकर क्षेत्र की सुख शांति की कामना की है।
इस दौरान भगवान विश्वकर्मा की महिमा का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद चेयरमैन नरेश बंसल ने शिरकत की और लंगर का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने पहुंचकर लंगर का प्रसाद ग्रहण किया।