{“_id”:”69478d1018b2036272007f60″,”slug”:”video-reflectors-installed-by-the-lions-club-in-tohana-fatehabad-in-collaboration-with-the-traffic-police-2025-12-21″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में लायंस क्लब द्वारा ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से लगाए रिफ्लेक्टर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के हिसार रोड स्थित टाउन पार्क के पास लायंस क्लब टीम द्वारा प्रधान वीरेंद्र शर्मा के नेतृत्व में ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अजमेर सिंह के सहयोग से रिफ्लेक्टर लगाए गए। इस दौरान सैकड़ों वाहनों को रिफ्लेक्टर लगाकर यातायात के नियमों के बारे जागरूक किया गया तथा सफेद पट्टी का ध्यान रखते वाहन चलाने की अपील की गई।
इस दौरान ट्रक, ट्रेक्टर ट्राली, मोटरसाइकिल रेहड़ी, बसें, पिकअप, कार व बाइक सहित सैकड़ों वाहनों को रोककर रिफ्लेक्टर लगाए गए। ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अजमेर सिंह ने बताया कि लायंस क्लब द्वारा सड़क सुरक्षा के तहत रिफ्लेक्टर लगाए गए है तथा वाहन चालकों को जागरूक किया गया है।
वाहन चालकों को बताया कि सफेद पट्टी का ध्यान रखते हुए धीमी गति से वाहन चलाए। लायंस क्लब प्रधान वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि आज के कार्यक्रम में डीएसपी उमेद सिंह ने आना था लेकिन गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के चलते ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज अजमेर सिंह मौके पर पहुंचे है और वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाए गए है। सर्दी के दिनों में धुंध बढ़ने के कारण अनेक वाहन जिसमें ट्रेक्टर, रेहड़ी, बाइक रेहड़ी दिखाई नहीं पड़ते जिसके चलते उन पर ये रिफ्लेक्टर लगाए गए है ताकि हादसों को रोका जा सके।