[ad_1]
डांगरा रोड स्थित न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया। जिसमें सिविल न्यायाधीश हर्ष कुमार द्वारा अनेक मामलों का निपटान किया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन प्रधान सुरेश गिल, सचिव अंकित, अधिवक्ता रमेश शर्मा, अधिवक्ता लव मालिक भी विशेष रूप से पहुंचे।
प्रधान सुरेश गिल ने बताया कि आमजन को लोक अदालत का लाभ लेना चाहिए क्योंकि यहां किसी भी केस निपटान होने के बाद कोई दलील या अपील नहीं होती। गिल ने बताया कि पहले मार्च में यह लोक अदालत होनी थी लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण स्थगित हो गई थी।
[ad_2]