in

फतेहाबाद के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने आगजनी मामले की किसानों से ली जानकारी Haryana Circle News

फतेहाबाद के टोहाना में राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने आगजनी मामले की किसानों से ली जानकारी  Haryana Circle News

[ad_1]

#


राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव समैन में पहुंचकर आगजनी से किसानों के हुए नुकसान बारे जानकारी ली। इस दौरान बराला ने एसडीएम टोहाना से फोन पर बातचीत करके किसानों की सरकार के निर्देशानुसार हर संभव मदद करने की बात कही।

बराला ने कहा कि गांव समैन में आगजनी के चलते अनेक किसानों की गेहूं और तुडी जलकर नष्ट हो गई है जिससे उनकी भारी नुकसान हुआ हैं। बराला ने कहा कि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जाएगा।

बराला ने कहा कि उनकी सरकार किसान वर्ग के साथ है तथा किसी किसान को परेशानी नहीं आने दी जाएगी।

गुरुवार को बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट होने के चलते गांव समैन के ललोंदा रोड पर 12 किसानों की 28 एकड़ गेहूं की फसल और 30 एकड़ में भूसा जलकर नष्ट हो गया था जिसके बाद किसानों ने डीसी के नाम ज्ञापन देकर मदद की गुहार भी लगाई थी।

[ad_2]

फतेहाबाद के भूना में बिजली लाइन में फाल्ट आने से किसानों की 20 एकड़ फसल में लगी आग  Haryana Circle News

फतेहाबाद के भूना में बिजली लाइन में फाल्ट आने से किसानों की 20 एकड़ फसल में लगी आग Haryana Circle News

रोहतक के किलोई में हेलिकॉप्टर से पहुंचे सीएम, बास्केटबॉल स्पर्धा का किया शुभारंभ  Latest Haryana News

रोहतक के किलोई में हेलिकॉप्टर से पहुंचे सीएम, बास्केटबॉल स्पर्धा का किया शुभारंभ Latest Haryana News