{“_id”:”693ced91fae5f718180f0d1b”,”slug”:”video-first-fog-of-the-season-descended-on-tohana-in-fatehabad-vehicles-moved-slowly-with-their-lights-on-2025-12-13″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में मौसम की पहली धुंध, लाइटें चलाकर धीमी गति से चले वाहन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहरी इलाके में आज मौसमी की पहली धुंध देखने को मिली जिसके चलते वाहनों की गति धीमी देखी गई साथ ही वाहन चालक लाइटें चलाकर जाते हुए दिखाई दिए ताकि कोई हादसा न हो। इस दौरान राहगीर कमल गुप्ता, संजय सैनी ने बताया कि मौसम की पहली धुंध के चलते वाहन चालक लाइटें चलाके चल रहे है साथ ही धीमी गति से भी जा रहे है।
वह वाहन चालकों से अपील करेंगे कि आगे आने वाले दिनों में यह धुंध बढ़ेगी इसलिए अपने वाहनों की लाइटें चलाकर धीमी गति से चले क्योंकि आपको जाने में देरी तो हो सकती है लेकिन आप सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि वाहन चालक रिफ्लेक्टर का प्रयोग जरूर करे ताकि पीछे आने वाले वाहनों को भी वाहनों का पता चल सके।