[ad_1]
डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मुस्लिम सोसाइटी द्वारा ईद उल जुहा बड़ी विनम्र तरीके से मनाई गई। जिसके तहत ईदगाह में नमाज पढ़ने के तुरत बाद संगम ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर लगाया गया। मुस्लिम समाज टोहाना के पदाधिकारियों ने संदेश दिया। अब रक्त नालियों में बहाया नहीं जाएगा।
बकरा बलि व अन्य कुरीतियों का त्याग कर मानवता भलाई के अन्य कार्य भी किए जाएंगे। इस मौके पर संगम चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान सतपाल नन्हेड़ी ने बताया कि पिछले साल की तरह ये सोसाइटी दूसरा रक्तदान कैंप है सद्भावना की मिसाल है ,डाक्टर अशोक तनेजा कोरोना योद्धा टोहाना ने बताया कि मानवहितकारी कैंप है।
इस कैंप मुख्य आयोजक डॉ एपीजे अब्दुल कलाम मुस्लिम वैलफेयर सोसाइटी, टोहाना प्रधान राजेन्द्र, उप प्रधान सदीक खान, सचिव मोहम्मद अली, सह सचिव संदीप खान, कैशियर नवाज अली, मेहरदीन, जगबीर सिंह, शुकरदीन, सफी मोहमद, वजीर खान, अब्दुल खान, नसीब खान, हैप्पी खान, मोहमद राशिद , डॉ साबर खान, रफीक खान, सतीश खान, गुलजान खान मौजूद रहे ।
[ad_2]


