[ad_1]
गांव ठरवा में बाइक सवार दो अज्ञात आरोपी एक महिला से गले से लाखों रुपए की कीमत का सोने का लॉकेट छीनकर फरार हो गए जिसके बाद लिखित शिकायत सदर पुलिस को दी गई है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में ग्रामीण विनोद कुमार ने बताया कि उसकी माता कृष्णा देवी घर की तरफ आ रही थी तभी बाइक सवार दो लड़के सामने से गए जिनमें से एक ने कान पर फोन लगाया हुआ था लेकिन पीछे से आकर उसने गले से लॉकेट तोड़ लिया और बाइक पर सवार होकर फरार हो गए। महिला के अनुसार लॉकेट दस ग्राम का था।
छीनाझपटी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं जिसके आधार पर पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 304/3(5) के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]


