[ad_1]
टोहाना उपमंडल के विभिन्न गांवों के किसानों ने गांव अकावली में चल रही एक फैक्ट्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंगलवार को किसान बड़ी संख्या में एकत्रित होकर एसडीएम टोहाना कार्यालय पहुंचे और फैक्ट्री के खिलाफ कड़ा ज्ञापन सौंपा।
किसानों का आरोप है कि अकावली गांव में स्थित फैक्ट्री से निकलने वाले धुएं और रसायनयुक्त पानी की वजह से उनकी गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। किसान नेता लाभ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि फैक्ट्री द्वारा हाल ही में चिमनी को ऊंचा किया गया है, जिससे निकलने वाले जहरीले धुएं का असर अब खेतों तक पहुंच रहा है। इसके कारण लगभग 200 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल पूरी तरह से खराब हो चुकी है। दाने काले पड़ चुके हैं और वे न तो इंसानों के खाने लायक हैं और न ही जानवरों के।
इसके अलावा, किसानों ने यह भी चिंता जताई कि फैक्ट्री से निकलने वाला गंदा पानी सीधे खेतों और जमीन में छोड़ा जा रहा है, जिससे बीमारियों का खतरा भी बढ़ रहा है। किसानों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री को पर्यावरण नियमों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए जाएं और नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।
[ad_2]


