{“_id”:”690b0b15de743492b209e364″,”slug”:”video-municipal-council-started-installing-sign-boards-in-tohana-fatehabad-2025-11-05″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में नगर परिषद ने लगाने शुरू किए साइन बोर्ड”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नगर परिषद अधिकारियों ने तीन पार्षदों के नाम वाले साइन बोर्ड नगर परिषद द्वारा लगाने शुरू कर दिए है जो लंबे समय से परिषद कार्यालय में धूल फांक रहे थे। बता दे कि पार्षदों के शपथ लिए हुए एक महीने से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनके नाम वाले साइन बोर्ड नहीं लगाए थे।
मनोनीत पार्षद ललित मोहन, सुभाष गर्ग और तिलकराज भाटिया ने बताया था कि नगर परिषद ने उनके नाम के बोर्ड तैयार तो करवा लिए थे, लेकिन वे कार्यालय परिसर में पड़े-पड़े खराब होने की कगार पर पहुंच रहे थे। उन्होंने कहा कि बोर्ड लगाने के लिए अधिकारियों से कई बार आग्रह किया गया था लेकिन हर बार कल लग जाएंगे कि कहकर टाल दिया जाता था।