in

फतेहाबाद के टोहाना में डिजिटल कांटा प्रयोग करने के सरकार का आदेश का आढ़तियों ने किया विरोध, सचिव को दिया ज्ञापन Haryana Circle News

फतेहाबाद के टोहाना में डिजिटल कांटा प्रयोग करने के सरकार का आदेश का आढ़तियों ने किया विरोध, सचिव को दिया ज्ञापन  Haryana Circle News

[ad_1]


अनाज मंडी एसोसिएशन के प्रधान मेघराज बंसल व प्रवक्ता राकेश गौतम ने अनाज मंडी संबंधित मांगों को लेकर सचिव संदीप गर्ग से उनके कार्यालय में मुलाकात की है। इस दौरान उन्हाेंने सचिव को लिखित में ज्ञापन देकर डिजिटल कांटा का प्रयोग न करने की बात कही है।

पत्रकारों से बातचीत में प्रधान मेघराज बंसल ने कहा कि मार्केटिंग बोर्ड द्वारा अनाज मंडी में धान तुलाई के दौरान डिजिटल कांटे का प्रयोग करने का आदेश जारी किया गया है जो पूरी तरह से गलत है। उन्होंने बताया कि डिजिटल कांटे का प्रयोग करना सबसे बड़ी समस्या है क्योंकि ये कांटे मंडी के अंदर सफल नहीं होते।

उन्हाेंने कहा कि लेबर का कार्य करने वाले मजदूरों को उक्त कांटे को प्रयोग में लाने की जानकारी नहीं होती जिससे तुलाई में दिक्कत का सामना करना पडेगा। उन्होंने कहा कि इसे एक जगह से दूसरी जगह पर ले जाना आसान नहीं होता साथ ही इसे चार्ज करते समय भी दिक्कत का सामना करना पडेगा।

यदि इसे सावधानी से नही रखा गया तो रोजाना समस्या का सामना करना पडेगा। उन्होंने मांग करते हुए कहा कि डिजिटल कांटे के प्रयोग करने पर रोक लगाई जाए तथा पुरानी प्रणाली को ही लागू किया जाए ताकि आढती व लेबर को कोई समस्या न आए।

इस बारे में मार्केट कमेटी सचिव संदीप गर्ग ने बताया कि डिजिटल कांटे के प्रयोग को लेकर विभाग के जो ओदश आए थे उसको आढ़तियों को भेज दिया है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर पुरानी प्रणाली से कार्य करने की मांग की है।

[ad_2]

टैगोर थिएटर में पंजाब आपदा पीड़ितों और राहत इंदौरी के नाम कार्यक्रम का आयोजन Chandigarh News Updates

टैगोर थिएटर में पंजाब आपदा पीड़ितों और राहत इंदौरी के नाम कार्यक्रम का आयोजन Chandigarh News Updates

Trump says U.S. in ‘armed conflict’ with drug cartels after ordering strikes in the Caribbean Today World News

Trump says U.S. in ‘armed conflict’ with drug cartels after ordering strikes in the Caribbean Today World News