in

फतेहाबाद के टोहाना में खाद के साथ दवाई देने पर बिफरे किसानों ने इफको सेंटर के बाहर लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया Haryana Circle News

फतेहाबाद के टोहाना में खाद के साथ दवाई देने पर बिफरे किसानों ने इफको सेंटर के बाहर लगाया जाम, पुलिस ने खुलवाया  Haryana Circle News

[ad_1]


शहर के रेलवे रोड स्थित इफको केंद्र पर खाद लेने आए किसानों को दवाई साथ में देने के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते किसानों ने केंद्र के बाहर ट्रैक्टर ट्रालियों को टेडा खड़ा करके जाम लगाकर विरोध जताया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन नैन से जिलाध्यक्ष लाभ सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कृषि विभाग के अधिकारियों से बातचीत की।

कृषि विभाग के अधिकारी ने इफको मैनेजर सोमनाथ को नैनो दवाई खाद के साथ न देने की बात कही जिसके बाद किसानों ने विरोध बंद किया और खाद लेने के लिए तैयार हो गए। लाभ सिंह ने कहा कि अब खाद के साथ दवाई नहीं दी जाएगी जिस पर किसान माने है और खाद लेने को तैयार हुआ है।

उन्होंने बताया कि पहले बीज के लिए किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ा है। इस दौरान इफको मैनेजर सोमनाथ ने बताया दस बैग के साथ एक नैनो दवाई का बैग दिया जा रहा था जिसके बाद किसानों ने विरोध किया और अधिकारियों से बातचीत के बाद बिना दवाई के खाद दी जा रही है। उन्होंने बताया कि एक किसान को पांच बैग खाद के दिए जाएंगे।

[ad_2]

रि. मेजर जनरल बीपीएस विर्क लापता: 21 दिन से नहीं लगा सुराग, आखिरी बार पत्नी को किया था मैसेज, ढूंढ रही पंचकूला पुलिस Chandigarh News Updates

रि. मेजर जनरल बीपीएस विर्क लापता: 21 दिन से नहीं लगा सुराग, आखिरी बार पत्नी को किया था मैसेज, ढूंढ रही पंचकूला पुलिस Chandigarh News Updates

एकता और अनुशासन राष्ट्र की रीढ़ : बलजीत  Latest Haryana News

एकता और अनुशासन राष्ट्र की रीढ़ : बलजीत Latest Haryana News