{“_id”:”6909deae2d11c808f407a9fc”,”slug”:”video-trailer-truck-collided-with-a-maruti-car-at-kanchi-chowk-in-tohana-fatehabad-injuring-a-government-school-teacher-2025-11-04″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में कैंची चौक पर ट्राले ने मारुति कार को मारी टक्कर, सरकारी अध्यापक को आई चोट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के कैंची चौक पर एक तेज रफ्तार ट्राले ने मारुति गाड़ी को टक्कर मार दी जिससे कार चालक शिक्षक को मामूली चोट आई है जबकि कार सवार अन्य शिक्षक व छात्रा बाल बाल बच गए। कार चालक पंजाब के हरिगढ़ गेल्यां निवासी बलजीत सिंह ने बताया कि वह पंजाब के मानियाना स्थित राजकीय स्कूल में शिक्षक है, अपने अन्य शिक्षक साथी बिट्टू व एक छात्र के साथ सब्जी मंडी से केले लेने के लिए आया था।
उसने बताया कि यह ट्राला चालक बड़ी तेज गति से आ रहा था सब्जी मंडी के बाहर कुछ दूरी से गाड़ी को खींचकर चोक तक लेकर आया है। ट्राला चालक ने ड्राइवर साइड गाड़ी को टक्कर मारी जिससे शीशा टूटकर उसके हाथ को लगा है उसने सूचना पुलिस को दी और आरोपी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। जांच अधिकारी ने कहा कि हादसे की सूचना पाकर मौके पर आए है, घायल के बयान पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।