[ad_1]
कूदनी के पास नहर में एक अज्ञात युवक की लाश तैरती हुई दिखाई दी। सूचना मिलने पर सहारा रेस्क्यू टीम टोहाना मौके पर पहुंची लेकिन तब तक शव बहते हुए मामूपुर के पास पहुंच चुकी थी।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सहारा रेस्क्यू टीम के प्रमुख नवजोत सिंह ढिल्लों और उनकी टीम के सदस्यों ने बिना समय गंवाए नहर में छलांग लगाई और साहसिक प्रयास करते हुए शव को सुरक्षित किनारे तक पहुंचाया। इसके पश्चात टीम की एंबुलेंस द्वारा शव को टोहाना के सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में पहचान के लिए 72 घंटे के लिए रखवाया गया है। शव की स्थिति अत्यंत क्षतिग्रस्त और सड़ी-गली अवस्था में थी, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि डेड बॉडी करीब 5 से 7 दिन पुरानी हो सकती है। युवक के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था।मृतक की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। मृतक के एक हाथ में “जय श्री राम” लिखा हुआ कड़ा पाया गया है, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकता है।
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस द्वारा पोस्टमॉर्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संबंधित सभी थानों और चौकियों को जानकारी भेजी जा चुकी है।
[ad_2]