{“_id”:”690ee68d3a354e88b80c8e38″,”slug”:”video-electrician-died-due-to-electrocution-in-tohana-fatehabad-family-members-accused-the-corporation-of-negligence-2025-11-08″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में करंट लगने से बिजलीकर्मी की मौत, परिजनों ने निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
उपमंडल के गांव रसूलपुर में बिजली का कार्य करते समय लाइन में करंट आने से हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे कर्मचारी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया और धरना शुरू कर दिया है।
परिजनों ने आरोप लगाया कि बिजली निगम की लापरवाही से हादसा हुआ है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मृतक की पहचान गांव हिंदालवाला निवासी 51 वर्ष के बसंत कुमार के रूप में हुई है जिसके दो बच्चे एक लड़का और एक लड़की हैं। मृतक के बेटे मोहित ने बताया कि मार्च के महीने में बिजली निगम का कार्य करते समय उसके पिता गिर गए थे जिसके चलते उनकी पांव में रॉड डालकर ऑपरेशन किया था।
उन्होंने बताया कि लंबी छुट्टी के बाद उनके पिता ने शुक्रवार को ड्यूटी ज्वाइन की थीं और आज यह हादसा हो गया। उन्होंने कहा कि बिजली निगम द्वारा लाइन का परमिट लेने के बाद जब उन्हें लाइन पर चढ़ाया गया तो लाइन करंट कैसे आया जिससे उसके पिता की मौत हो गई। उसने बताया कि बिजली निगम की लापरवाही से उसके पिता की मृत्यु हुई है। मोहित ने बताया कि उसके पिता की पांव में रॉड थी उसके बावजूद बिजली लाइन पर क्यों चढ़ाया गया घटना की सूचना पाकर डीएसपी उमेद सिंह मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाया जा रहा है।