{“_id”:”68f87e82f8e2c9f052022f2d”,”slug”:”video-annakut-bhandara-was-organised-in-tohana-of-fatehabad-devotees-reached-the-temples-and-performed-puja-2025-10-22″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के टोहाना में अन्नकूट भंडारे का हुआ आयोजन, मंदिरों में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर किया पूजन”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर के विभिन्न मंदिरों में अन्नकूट भंडारे को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसके तहत शहर के कैंची चौक स्थित बाला जी मंदिर, रतिया रोड स्थित गणेश मंदिर, सनातन धर्म मंदिर, विश्वकर्मा मंदिर सहित अनेक मंदिरों में अन्नकूट भंडारा लगाया।
जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान गणेश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की पुजारी बृजगोपाल पांडे ने विधि विधान से पूजा करवाई।