[ad_1]
कभी जीवनदायिनी तो कभी संकट दायिनी बनकर जाखल क्षेत्र से गुजरने वाली घग्घर नदी में अब पिछले दो दिन से जलस्तर लगातार बढ़़ रहा है। पहाड़ी इलाकों में हुई जबरदस्त बरसात के चलते नदियां उफान पर है। वहीं, अब घग्घर नदी में भी पानी का स्तर बढ़ता जा रहा है। जिससे प्रशासन अलर्ट हो गया है। बढ़ते जलस्तर की रिपोर्ट हर घंटे बाद प्रशासन को भेजी जा रही है। बुधवार को अचानक से पानी का स्तर बढ गया है। बीते 48 घंटों में चांदपुरा साइफन हेड पर चार गुना पानी बढ़ गया है। बुधवार सुबह यहां 3550 क्यूसेक पानी मापा गया है। जलस्तर के आंकड़ों पर नज़र डाले तो मंगलवार शाम को चांदपुरा हेड पर 1640 क्यूसेक पानी मापा गया था। ऐसे में बुधवार सुबह यहां अचानक से बढ़े जलस्तर को देखते हुए सिंचाई विभाग के अधिकारी भी अलर्ट हो गए हैं। बाढ़ बचाव में काम आने वाले उपकरण और सामान प्रशासन द्वारा पहले से ही तैयार करके रखे हुए हैं। हालांकि अभी चांदपुरा हेड पर पानी खतरे के निशान से काफ़ी नीचे है। ऐसे में अभी चिंता की कोई बात नहीं है।
[ad_2]