{“_id”:”68f9f1acd47ad55e800a4455″,”slug”:”video-tata-filled-with-passengers-overturned-in-nangli-village-of-fatehabad-injuring-ten-passengers-and-three-bike-riders-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद के गांव नांगली में यात्रियों से भरी टाटा एस पलटी दस यात्री घायल, तीन बाइक सवार को भी लगी चोट”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
गांव नांगली के मोड पर बाइक सवार लोगों को बचाते समय एक टाटा एस गाड़ी पलट गई जिससे गाड़ी सवार चार महिला सहित दस लोगों तथा बाइक सवार तीन लोगों को चोट आई है जो जींद जिले के नरवाना के गांव खड़वाल के बताए गए है। इस हादसे में घायल चार लोगों को हायर सेंटर रेफर कर दिया है जबकि अन्य का इलाज नागरिक अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में टाटा एस चालक मनदीप भी घायल है।
घायल मनदीप ने बताया कि वह नंगला गांव से सवारियों को लेकर हिसार जिले के बरवाला जा रहा था, कुछ दूरी पर निकलते ही सामने से तेज गति से बाइक आ रही थी जिसके बचाने के लिए टाटा एस को साइड में करने लगे को खेत में पलट गई जिससे यात्रियों को चोट लगी है।
उसने बताया कि बाइक तेज होने के कारण गाड़ी में ठुक गई है जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल है, इनमें एक की हालत गंभीर होने के चलते रेफर किया गया है। हादसे में घायल नंगला निवासी राजेंद्र ने बताया कि वे गांव से बरवाला में रिश्तेदारी में मौत होने पर जा रहे थे लेकिन नांगली गांव के पास यह हादसा हो गया है जिसमें चार महिला सहित दस लोग घायल हुए है।