[ad_1]
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष समिति ने खाद की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सैनी का पुतला जलाया गया। किसान नेता मनजीत पूर्णमाजरा ने कहा कि हरियाणा राज्य कमेटी के की अपील पर 11 से 19 जुलाई तक हरियाणा मे भाजपा सरकार के खिलाफ अभियान के तहत प्रदर्शन किया गया है। टोहाना ब्लॉक के अमानी गांव में ब्लॉक प्रधान के नेतृत्व में सरकार के पुतले का दहन किया है। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान मंजीत सिंह ने कहा सरकार जनविरोधी नीतियां लागू कर रही है, भाजपा शासन मे किसानो को डीएपी खाद नही मिल रही है, सरेआम नकली खाद बिक रही है, किसान लाइनो मे खाद ले रहे है, बिजली बिलो मे भारी बढोतरी सरकार ने कर दी है, जिससे जनता पर आर्थिक बोझ पड़ रहा है। किसानों ने मांग करते हुए कहा कि नहरो मे दो सप्ताह पानी की मांग, एचटी लाइनो पर उचित मुआवजा दिया, जाए धरने पर बैठे मेवात के किसानो को इंसाफ मिले, समार्ट मीटर न लगाए जाए, किसानो पर दर्ज झुठे मुकदमे रद्द किए जाए, किसानों की जमीने जबरदस्ती न छिनी जाए, भ्रष्टाचार, नशाखोरी, गुंडागर्दी पर रोक लगाई जाए, ट्यूबवेल कनेक्शन बिना शर्त बिना देरी जारी किए जाए,नकली खाद्य पदार्थ बेचने वालो के खिलाफ कार्रवाई की जाए, तमाम मांगों को लेकर पगड़ी सम्भाल जट्टा किसान संघर्ष सीमित हरियाणा प्रदेश मे आन्दोलन चला रही है। उन्होंने कहा कि 21 जुलाई को तहसील व जिला मुख्यालय पर मांग पत्र दिए जाएंगे। इस मौके पर प्रकट सिंह, चूड़ सिंह, पाल सिंह, महेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, सौदागर सिंह, हरपाल सिंह, बिल्लू प्रधान, काला सिंह, जीत सिंह, गुरुप्यार, सिरा, अवतार सिंह, गुरसेव सिंह, बलदेव सिंह, अमित, संजू शर्मा, जस्सू, सतनाम सिंह, हरपाल सिंह, बलराज सिंह शामिल थे।
[ad_2]