[ad_1]
पगड़ी संभाल जट्टा किसान संघर्ष सीमित ब्लॉक टोहाना के किसानों ने राज्य कमेटी की अपील पर हरियाणा के मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम टोहाना के माध्यम से मांग पत्र भेजा गया। अभियान के तहत ब्लॉक के प्रधान मंजीत सिंह पूर्णमाजरा के नेतृत्व मे एसडीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर ब्लॉक प्रधान मंजीत सिंह ने कहा कि सरकार जनविरोधी नीतियां लागू कर रही हैं। भाजपा शासन में किसानों को डीएपी खाद नहीं मिल रही और नकली खाद बिक रही है। किसान लाइनों मे खाद लेकर परेशान हो रहे हैं। वहीं, सरकार ने बिजली बिलों मे भारी बढ़ोतरी कर दी है जिससे जनता पर आर्थिक बोझ बढे़गा। नहरों में दो सप्ताह पानी की मांग, एचटी लाइनो पर उचित मुआवजा दिया जाए। धरने पर बैठे मेवात के किसानो को इंसाफ मिले, समार्ट मीटर न लगाए जाएं, किसानों पर दर्ज झूठे केस रद्द किए जाएं।
[ad_2]