[ad_1]
11 साल बाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के लिए आज मंगलवार से प्रक्रिया शुरू हो गई। कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं केंद्रीय ऑब्जर्वर चल्ला वंशी चंद रेड्डी, हरियाणा कांग्रेस के तीन प्रतिनिधि पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, राहुल मक्कड़ और सतवीर पहलवान के साथ फतेहाबाद पहुंचें। यहां भूना रोड स्थित फाइव एकड़ रिसॉर्ट में मीटिंग की गई। इस दौरान सिरसा लोकसभा से सांसद कुमारी सैलजा, फतेहाबाद के विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया और टोहाना के विधायक परमवीर सिंह की मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष बनने की इच्छुक कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को ऑब्जर्वर के द्वारा एक फॉर्म दिया गया है। वह फॉर्म भरकर ऑब्जर्वर को देंगे और उसके बाद ऑब्जर्वर पूरे जिले से 6 लोगों का नाम सिलेक्ट करके कांग्रेस की केंद्रीय कमेटी को भेजेंगे। जुलाई तक पूरे प्रदेश में जिलाध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा।
[ad_2]
