in

फतेहाबाद उपायुक्त के आदेशों के बाद भी गांव में नहीं पहुंचा पानी, महिलाएं बोलीं- डीसी की नहीं भी चलती Haryana Circle News

फतेहाबाद उपायुक्त के आदेशों के बाद भी गांव में नहीं पहुंचा पानी, महिलाएं बोलीं- डीसी की नहीं भी चलती  Haryana Circle News

[ad_1]


पिछले तीन माह से गांव ढाणी छतरियां में पीने के पानी की समस्या बनी हुई है। पानी की समस्या को लेकर वीरवार को गांव की महिलाएं लघु सचिवालय पहुंची थी और अपनी प्रशासन से समाधान की मांग की।

इसके बाद उपायुक्त में 24 घंटे के अंदर पानी के पहुंचने की बात कही थी लेकिन 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पीने की पानी की समस्या हल नहीं हुई तो ग्रामीण व महिलाएं लोग सचिवालय में फिर पहुंची और डीसी से मुलाकात करने की कोशिश की इस दौरान उपायुक्त किसी मीटिंग में व्यस्त होने की बात कह रही हैं।

महिलाओं ने अधिकारियों पर काम न करने और केवल कोरे आश्वासन देने का आरोप लगाया। वहीं महिलाओं का कहना है कि उनके गांव में पानी की समस्या को लेकर को करीब 300 फुट तक पाइप लाइन डाली जानी है, उसके लिए खोदाई तीन माह पहले ही की जा चुकी है, लेकिन पाइप नहीं डाली जा रही।

शुक्रवार को फिर पहुंची महिलाओं ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि फतेहाबाद में जब डीसी की ही नहीं चलती तो फिर लोग सचिवालय आने का क्या फायदा अगर आज उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह डीसी से ऊपर के अधिकारियों से बात करेंगे।

[ad_2]

माल्या बोले- जेटली को बताया था जा रहा हूं:  मैं भगोड़ा नहीं, मुझे चोर कहना गलत; 6200 करोड़ के बदले बैंकों ने 14000 करोड़ वसूले Business News & Hub

माल्या बोले- जेटली को बताया था जा रहा हूं: मैं भगोड़ा नहीं, मुझे चोर कहना गलत; 6200 करोड़ के बदले बैंकों ने 14000 करोड़ वसूले Business News & Hub

चंडीगढ़ में बिजली पर 11 राज्यों के मंत्रियों की बैठक:  खट्टर कर रहे अगुवाई, आने वाले समय की सप्लाई और तालमेल पर चर्चा – Punjab News Chandigarh News Updates

चंडीगढ़ में बिजली पर 11 राज्यों के मंत्रियों की बैठक: खट्टर कर रहे अगुवाई, आने वाले समय की सप्लाई और तालमेल पर चर्चा – Punjab News Chandigarh News Updates