{“_id”:”68fa1504701dc27de905b19c”,”slug”:”video-opd-started-in-the-hospital-2025-10-23″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”फतेहाबाद: अस्पताल में शुरू हुई ओपीडी, मरीजों की लगी भीड़”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
नागरिक अस्पताल में वीरवार को दिवाली पर्व के बाद सुचारू रूप से ओपीडी शुरू हुई। पहले दिन अस्पताल में मरीजों की भीड़ रही। छाती रोग विशेषज्ञ की ओपीडी में सबसे ज्यादा भीड़ रही। हवा में प्रदूषण के चलते सांस रोगियों की संख्या बढ़ी है। सांस रोगी उपचार के लिए विशेषज्ञ के पास पहुंचे।
डॉ.मनीष टुटेजा ने कहा कि 20 से 30 फीसदी तक सांस रोगियों की ओपीडी बढ़ी है। सांस रोगियों को लगातार दवाई लेने और मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की सलाह दी जा रही है। डॉ.टुटेजा का कहना है कि प्रदूषण बढ़ने से एलर्जी के मरीजों की संख्या बढ़ जाती है।