फतेहपुर में करंट से किशोर की मौत


ख़बर सुनें

पूंडरी। मंगलवार को गांव फतेहपुर में मंगलवार को छत पर सरिया ले जा रहे किशोर की हाईटेंशन तार के करंट से मौत हो गई। सरिया तार से छूने से रोहित (16) को करंट लग गया था। वह मामा अनिल कुमार के पास रह रहा था। रोहित का पिता पटियाला में रहता है। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है।
गांव फतेहपुर में रंगपुरी मंदिर के पास नलकूप नंबर तीन वाली गली में किराये के मकान में रह रहे अनिल का वह भांजा था। मंगलवार को अनिल अपने घर के बाहर बनी नाली सरिये के टुकड़े से साफ कर रहा था। इस बीच उसने सरिया का टुकड़ा भांजे रोहित को देकर छत पर रखना को कहा। जैसे ही मकान की छत पर खड़े रोहित ने सरिया ऊपर की ओर खींचा तो गली के बाहर बहुत नीचे से गुजर रही हाइटेंशन तार से सरिया टकरा गया।
करंट से रोहित को जोरदार झटका लगा और हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कई बार मांग के बावजूद बिजली निगम इन तारों को ठीक नहीं कर रहा। बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही से यह मौत हुई है।

पूंडरी। मंगलवार को गांव फतेहपुर में मंगलवार को छत पर सरिया ले जा रहे किशोर की हाईटेंशन तार के करंट से मौत हो गई। सरिया तार से छूने से रोहित (16) को करंट लग गया था। वह मामा अनिल कुमार के पास रह रहा था। रोहित का पिता पटियाला में रहता है। पुलिस ने मामले में 174 की कार्रवाई की है।

गांव फतेहपुर में रंगपुरी मंदिर के पास नलकूप नंबर तीन वाली गली में किराये के मकान में रह रहे अनिल का वह भांजा था। मंगलवार को अनिल अपने घर के बाहर बनी नाली सरिये के टुकड़े से साफ कर रहा था। इस बीच उसने सरिया का टुकड़ा भांजे रोहित को देकर छत पर रखना को कहा। जैसे ही मकान की छत पर खड़े रोहित ने सरिया ऊपर की ओर खींचा तो गली के बाहर बहुत नीचे से गुजर रही हाइटेंशन तार से सरिया टकरा गया।

करंट से रोहित को जोरदार झटका लगा और हादसे में उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि कई बार मांग के बावजूद बिजली निगम इन तारों को ठीक नहीं कर रहा। बिजली निगम के अधिकारियों की लापरवाही से यह मौत हुई है।

.


What do you think?

मायके गई महिला, नकदी जेवर चोरी

देसी कट्टा, कारतूस समेत युवक काबू