in

फडणवीस क्या देश के सबसे अमीर सीएम हैं? जान लीजिए हर राज्य के मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति Politics & News

फडणवीस क्या देश के सबसे अमीर सीएम हैं? जान लीजिए हर राज्य के मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति Politics & News

[ad_1]

Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस 5 दिसंबर 2024 को मुंबई के आजाद मैदान में शपथ लेंगे. बीजेपी के विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों ने मिलकर फडणवीस के नाम पर मुहर लगाई. इसे लेकर सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. इलेक्शन कमीशन को दी गई जानकारी के मुताबिक देवेंद्र फडणवीस की कुल नेटवर्थ 13.27 करोड़ रुपये है, जबकि उनके ऊपर 62 लाख रुपये की देनदारी भी है. क्या देवेंद्र फडणवीस देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्री हैं या उनसे भी अधिक संपत्ति किसी सीएम के पास है?

अरुणाचल के सीएम की संपत्ति 250 करोड़ से अधिक

नेताओं के आपराधिक इतिहास और संपत्ति पर नजर रखने वाले एसोसिएशन फॉर डेमोक्रैटिक रिफॉर्म्स (ADR) ने अप्रैल 2023 मुख्यमंत्रियों की संपत्ति के बारे में रिपोर्ट जारी किया था. इस रिपोर्ट में कई मुख्यमंत्रियों की संपत्ति देवेंद्र फडणवीस से अधिक है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू की कुल संपत्ति (2023 में) 163 करोड़ रुपये से अधिक थी. चुनाव आयोग को दिए आंकड़ों के मुताबिक साल 2024 में उन्होंने अपनी संपत्ति 277 करोड़ रुपये बताई है.

हेमंत सोरेन के पास है कितनी संपत्ति

इलेक्शन कमीशन को 2024 में दी गई जानकारी के मुताबिक झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की कुल संपत्ति कुल संपत्ति 25.33 करोड़ रुपये के आस-पास है, जबकि उनके ऊपर 3.92 करोड़ रुपये की देनदारी है. एडीआर की रिपोर्ट में नागालैंड के सीएम नेफियू रियो की कुल संपत्ति 46 करोड़ से अधिक बताई गई है. पुडुचेरी के सीएम एन रंगासामी की कुल संपत्ति 38 करोड़ रुपये से अधिक है.

हिमंत बिस्वा सरमा-एमके स्टालिन की संपत्ति

पिछले साल जारी रिपोर्ट में असम से सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की नेटवर्थ करीब 17 करोड़ रुपये बताई गई. मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के पास 15 करोड़ तो त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा की संपत्ति 13 करोड़ आंकी गई थी. गोवा के सीएम प्रमोद सावंत की कुल संपत्ति 9 करोड़, तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन की कुल संपत्ति 8 करोड़, गुजरात के मख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की संपत्ति 8 करोड़ से अधिक थी.

योगी आदित्यनाथ-नीतीश कुमार की कुल संपत्ति

एडीआर की इस रिपोर्ट में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का नेटवर्थ 7 करोड़ से अधिक, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी का 4 करोड़ से अधिक, बिहार से सीएम नीतीश कुमार का 3 करोड़ से अधिक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ और पंजाब के सीएम भगवंत मान का एक करोड़ से अधिक बताया गया. मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह और केरल के सीएम पिनाराई विजयन की कुल संपत्ति 1 करोड़ से अधिक बताई गई. इस रिपोर्ट में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की नेटवर्थ 15 लाख बताई गई.

ये भी पढ़ें :  खुल गई इंडिया गठबंधन की पोल! TMC के बाद अखिलेश यादव की पार्टी ने कांग्रेस से बनाई दूरी, आखिर संसद में क्यों बंटा विपक्ष

[ad_2]
फडणवीस क्या देश के सबसे अमीर सीएम हैं? जान लीजिए हर राज्य के मुख्यमंत्री की कुल संपत्ति

स्विगी इंस्टामार्ट से सामान मंगाना महंगा हो सकता है:  कंपनी डिलिवरी चार्ज बढ़ाने पर कर रही विचार, कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए फैसला Today Tech News

स्विगी इंस्टामार्ट से सामान मंगाना महंगा हो सकता है: कंपनी डिलिवरी चार्ज बढ़ाने पर कर रही विचार, कंपनी को मुनाफे में लाने के लिए फैसला Today Tech News

लॉन्च से पहले लीक हो गई Samsung Galaxy S25 Ultra की डिटेल्स, यहां जानें पूरी जानकारी Today Tech News

लॉन्च से पहले लीक हो गई Samsung Galaxy S25 Ultra की डिटेल्स, यहां जानें पूरी जानकारी Today Tech News