[ad_1]
Platelet Deficiency Symptoms : प्लेटलेट्स ब्लड में मौजूद कण हैं, जिसकी मदद से खून के थक्के बनते हैं. अगर ब्लड में इसकी मात्रा कम होने लगे, तो खून के थक्के बनने में परेशानी हो सकती है. इस स्थिति में शरीर से खून काफी ज्यादा बाहर निकल सकता है, जिसकी वजह से मरीज की जान जा सकती है. इसलिए प्लेटलेट्स की सही मात्रा शरीर में होनी जरूरी होती है. एक स्वस्थ व्यक्ति के खून में 1,50,000 से 4,50,000 प्रति माइक्रोलिटर होनी चाहिए. अगर यह संख्या इससे कम हो जाए तो खून बहने की समस्या हो सकती है. प्लेटलेट्स डाउन होने पर शरीर में कई तरह के संकेत दिखते हैं, जिसपर ध्यान देकर आप समय पर इलाज शुरू करा सकते हैं. आइए जानते हैं इस बारे में-

स्किन का रंग नीला नजर आना
बिना किसी चोट या टक्कर के शरीर के किसी हिस्से पर नीले, बैंगनी या काले निशान दिखना प्लेटलेट्स की कमी का पहला और आम लक्षण हो सकता है. ये निशान खून के त्वचा के नीचे जमने से बनते हैं, जो दर्शाता है कि शरीर में खून जमाने की क्षमता कम हो रही है.
स्किन पर छोटे-छोटे लाल दाने नजर आना
खून में प्लेटलेट्स कम होने पर स्किन पर छोटे-छोटे दाने नजर आते हैं. ये दाने आमतौर पर पैरों, टांगों या शरीर के निचले हिस्सों में दिखाई देते हैं. ये छोटे-छोटे लाल या जामुनी रंग के धब्बे होते हैं, जो त्वचा के नीचे सूक्ष्म रक्तस्राव के कारण बनते हैं. इन्हें अक्सर लोग चकत्ते या एलर्जी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं.
नाक और मसूड़ों से बार-बार खून आना
यदि बिना किसी कारण के अक्सर नाक से खून बहने लगे या ब्रश करते समय मसूड़ों से खून आ जाए, तो यह प्लेटलेट्स की कमी का संकेत हो सकता है. सामान्य स्थिति में ये अंग जल्दी खून नहीं बहाते, लेकिन प्लेटलेट्स कम होने पर शरीर में रक्तस्राव को रोकने की क्षमता घट जाती है.
ये भी पढ़े – क्या है 6-6-6 वॉकिंग रूल? जानिए इसके फायदे और नुकसान
थकान और कमजोरी

शरीर में प्लेटलेट्स की कमी से रोग प्रतिरोधक क्षमता भी प्रभावित होती है. इसका सीधा असर शरीर की ऊर्जा पर पड़ता है, जिससे व्यक्ति हर समय थका-थका महसूस करता है, चाहे उसने ज्यादा मेहनत न भी की हो. यह लक्षण गंभीर बीमारी का भी संकेत हो सकता है.
मल या पेशाब में खून आना
अगर मल या मूत्र में खून दिखाई दे, तो यह संकेत है कि शरीर के अंदरुनी हिस्सों में भी रक्तस्राव हो रहा है. यह बहुत गंभीर अवस्था हो सकती है और तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.
ये भी पढ़ें – चेहरे पर सर्जरी को लेकर ट्रोल हो रहीं मौनी रॉय, जानें ऐसा करने पर क्या हो सकते हैं नुकसान
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
[ad_2]
प्लेटलेट्स कम होने पर शरीर में दिखते हैं ये लक्षण, इग्नोर करने से जा सकती है आपकी जान