in

प्लास्टिक सर्जरी के बाद शेफाली जरीवाला लेने लगी थीं खास दवाएं, एक्ट्रेस की मौत पर नया खुलासा- ‘पुलिस को शक है कि…’ Latest Entertainment News

प्लास्टिक सर्जरी के बाद शेफाली जरीवाला लेने लगी थीं खास दवाएं, एक्ट्रेस की मौत पर नया खुलासा- ‘पुलिस को शक है कि…’ Latest Entertainment News

[ad_1]

Last Updated:

शेफाली जरीवाला मौत मामले पर पुलिस सूत्रों ने नया खुलासा किया है, जिससे उनकी मौत की असली वजह को समझने में मदद मिल सकती है. वे प्लास्टिक सर्जरी के बाद कुछ खास दवाएं लेने लगी थीं.

शेफाली जरीवाला का अंतिम संस्कार हो गया है.

नई दिल्ली: शेफाली जरीवाला 42 साल की उम्र में इस दुनिया से रुख्सत हो गईं. एक्ट्रेस के करीबी और दोस्त उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुए थे. शेफाली जरीवाला के निधन पर उनके पति पराग त्यागी ने पहली बार बात मीडिया से बात की. दूसरी ओर, पुलिस एक्ट्रेस की मौत की जांच में जुटी है. पुलिस सूत्रों ने मामले में कुछ बड़े खुलासे किए हैं. शुरुआत रिपोर्ट्स में एक्ट्रेस की मौत की वजह कार्डियक अरेस्ट दर्ज है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शेफाली जरीवाला के घर में कई दवाइयां मिली हैं. कुछ साल पहले शेफाली जरीवाला ने प्लास्टिक सर्जरी भी कराई थी, जिसके बाद वो लगातार एंटी एजिंग के इंजेक्शन भी ले रही थीं. पुलिस को शक है कि इतनी ज्यादा दवाइयां और एंटी एजिंग के इंजेक्शन भी शेफाली जरीवाला के हार्ट अटैक की एक वजह हो सकती है, पर पुलिस शेफाली जरीवाला के पोस्ट मार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही मौत की असली वजह पता चल पाएगी.

‘कांटा लगा’ से बनी थी पहचान
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, शेफाली जरीवाला के पति पराग ने उनके पति सतीश जरीवाला और बहन के साथ मिलकर उनका अंतिम संस्कार किया. अंतिम संस्कार से पहले का एक दिल दहला देने वाला वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें पराग अर्थी में लेटी शेफाली के माथे को चूमते दिखाई दे रहे हैं. शेफाली की पहचान रीमिक्स वीडियो ‘कांटा लगा’ से बनी थी. वे एक रियलिटी शो स्टार भी थीं.

रियलिटी शो क्वीन थीं शेफाली जरीवाला
शेफाली जरीवाला ‘बिग बॉस 13’ सहित कई शोज का हिस्सा रही थीं. पारस छाबड़ा, सिद्धार्थ शुक्ला जैसे कलाकारों के साथ उनका करीबी रिश्ता था. एक्ट्रेस के निधन पर मीका सिंह, रवि शास्त्री जैसे सेलेब्स दुख जताया. पराग त्यागी से शादी के बाद एक्ट्रेस चकाचौंध भरी जिंदगी से दूरी बनाने लगी थीं. वे सलमान खान के साथ फिल्म में भी काम कर चुकी थीं.

authorimg

Abhishek Nagar

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें

homeentertainment

प्लास्टिक सर्जरी के बाद शेफाली जरीवाला लेने लगी थीं खास दवाएं

[ad_2]
प्लास्टिक सर्जरी के बाद शेफाली जरीवाला लेने लगी थीं खास दवाएं, एक्ट्रेस की मौत पर नया खुलासा- ‘पुलिस को शक है कि…’

टी20 के बाद टेस्ट में तबाही मचा रहे ‘जूनियर एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस, डेब्यू पर रचा इतिहास Today Sports News

टी20 के बाद टेस्ट में तबाही मचा रहे ‘जूनियर एबी’ डेवाल्ड ब्रेविस, डेब्यू पर रचा इतिहास Today Sports News

गौतम अडानी ने लाइफगार्ड्स को कहा स्पेशल थैंक्यू, जानिए जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान क्या हुआ Business News & Hub

गौतम अडानी ने लाइफगार्ड्स को कहा स्पेशल थैंक्यू, जानिए जगन्नाथ रथयात्रा के दौरान क्या हुआ Business News & Hub