in

प्लग-इन होने के बाद भी चार्ज नहीं हो रहा Laptop? फॉलो करें ये स्टेप्स, दूर हो जाएगी दिक्कत Today Tech News

प्लग-इन होने के बाद भी चार्ज नहीं हो रहा Laptop? फॉलो करें ये स्टेप्स, दूर हो जाएगी दिक्कत Today Tech News

[ad_1]

<p style="text-align: justify;">लैपटॉप ऐसा डिवाइस है, जिसे एक बार चार्ज करने के बाद काफी लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल किया जाता है. कुछ लोग इसे लगातार प्लग-इन रखते हैं तो कुछ बैटरी कम होने का नोटिफिकेशन मिलने पर चार्ज लगाते हैं. कई बार ऐसा भी होता है कि चार्ज लगाने के बाद भी लैपटॉप की बैटरी चार्ज नहीं होती. आज इसके पीछे के कारण और इस दिक्कत के समाधान के बारे में जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>प्लग-इन को करें चेक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सुनने में यह छोटी बात लग सकती है, लेकिन कई बार जल्दबाजी में लोग चार्जिंग केबल को ठीक से प्लग-इन करना भूल जाते हैं. इसलिए यह सुनिश्चित कर लें कि केबल ठीक तरीके से प्लग में लगी हुई है और बटन ऑन है. इस छोटी-सी सावधानी से कई बार बड़ी दिक्कत टल जाती है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>केबल की भी करें जांच</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर प्लग-इन होने के बाद भी लैपटॉप की बैटरी चार्ज नहीं हो रही है तो पावर कॉर्ड चेक करने की जरूरत है. यह देख लें कि कहीं पावर कॉर्ड कहीं से कटी हुई नहीं है. इसके अलावा अगर वायर के बीच में कहीं जोड़ है तो उसे भी ठीक तरीके से देख लें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कंपेटिबल चार्जर का करें इस्तेमाल</strong></p>
<p style="text-align: justify;">अगर कोई चार्जर लैपटॉप के चार्जिंग पोर्ट में फिट हो रहा है तो इसका मतलब यह नहीं है कि यह लैपटॉप के कंपेटिबल भी है. कई बार कम वॉट वाले चार्जर लैपटॉप को चार्ज नहीं कर पाते हैं. ऐसी स्थिति में दूसरे चार्जर का इस्तेमाल करें. अगर कहीं कोई दिक्कत नहीं है तो यह लैपटॉप को चार्ज कर देगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बैटरी की सेहत पर रखें नजर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कई बार बैटरी पुरानी या डैमेज होने पर चार्ज होना बंद हो जाती है. इसलिए अगर आपका लैपटॉप पुराना है और इसकी बैटरी भी पुरानी हो गई है तो इसे नई बैटरी से बदल लेना फायदेमंद होगा. अगर लैपटॉप में रिमूवेबल बैटरी है तो एक बार इसे निकालकर डिवाइस की पावर बटन को कुछ देर तक प्रेस करके रखें. अब दोबारा बैटरी डालकर लैपटॉप को ऑन करने की कोशिश की जा सकती है. कई बार यह तरीका काम कर जाता है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>गर्मी से बचाएं</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बैटरी गर्मी के प्रति संवेदनशील होती है. अगर लैपटॉप ओवरहीट हो रहा है तो यह बैटरी के लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. गर्म होने पर बैटरी के सेंसर काम नहीं करते. इस वजह से भी कई बार बैटरी चार्जिंग में दिक्कत आ सकती है. इसके लिए सिस्टम को थोड़ी देर बंद रखें और फिर चार्जिंग का प्रयास करें.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="इस कंपनी ने नए प्लान से मचाया धमाका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में देखें कई OTT प्लेटफॉर्म, आज ही करें रिचार्ज" href="https://www.abplive.com/technology/jio-445-plan-offers-unlimited-5g-data-and-calling-along-with-free-ott-platforms-check-details-now-2876348" target="_self">इस कंपनी ने नए प्लान से मचाया धमाका, डेटा और कॉलिंग के साथ फ्री में देखें कई OTT प्लेटफॉर्म, आज ही करें रिचार्ज</a></strong></p>

[ad_2]
प्लग-इन होने के बाद भी चार्ज नहीं हो रहा Laptop? फॉलो करें ये स्टेप्स, दूर हो जाएगी दिक्कत

राष्ट्रपति पर टिप्पणी का मामला: सांसद पप्पू यादव पर कार्रवाई की मांग – India TV Hindi Politics & News

राष्ट्रपति पर टिप्पणी का मामला: सांसद पप्पू यादव पर कार्रवाई की मांग – India TV Hindi Politics & News

TVS Holdings completes acquisition of Home Credit India for ₹554 crore Business News & Hub

TVS Holdings completes acquisition of Home Credit India for ₹554 crore Business News & Hub