[ad_1]
PKL 11 Auction: प्रो कबड्डी लीग के 11 सीजन से पहले ऑक्शन में तमिल थलाइवाज और गुजरात जायंट्स ने मोटा पैसा खर्च किया. तमिल ने सचिन तंवर पर बड़ा दांव खेला है. जबकि गुमान सिंह को गुजरात जायंट्स ने खरीदा है. उन्हें 1.97 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. अगर सचिन की बात करें तो वे 2.15 करोड़ रुपए में बिके हैं. सचिन बेहतरीन रेडर हैं और वे अपने अटैकिंग गेम को लेकर जाने जाते हैं. वे इससे पहले गुजरात जायंट्स के लिए खेल चुके हैं.
सचिन को तमिल थलाइवाज ने 2.15 करोड़ रुपए में खरीदा है. उनका अब तक रिकॉर्ड शानदार रहा है. सचिन इससे पहले पटना पाइरेट्स के लिए खेल रहे थे. वे सीजन 8 से लेकर 10 तक पटना के साथ ही थे. इससे पहले गुजरात टीम का हिस्सा थे. लेकिन अब तमिल थलाइवाज के लिए खेलेंगे. सचिन ने सीजन 10 में कुल 22 मैच खेले थे. इस दौरान 184 पॉइंट्स हासिल किए थे. वहीं सीजन 9 में कुल 20 मैच खेले थे. इस दौरान 179 पॉइंट्स हासिल किए थे.
गुजरात जायंट्स ने गुमान सिंह पर बड़ा दांव लगाया. उन्हें 1.97 करोड़ रुपए में खरीदा गया है. गुमान ने पिछले सीजन में 18 मैच खेले थे. इस दौरान 168 पॉइंट्स हासिल किए थे. वे यू मुंबा टीम का हिस्सा थे. गुमान ने 2022 में 18 मैच खेले थे और 137 पॉइंट्स हासिल किए थे. अगर उनकी रेड का स्ट्राइक रेट देखें तो यह 49 प्रतिशत रहा था.
प्रो कबड्डी लीग 10 में सबसे महंगे पवन कुमार सहरावत बिके थे. उन्हें तेलुगू टाइटंस ने 2.60 करोड़ रुपए में खरीदा था. जबकि मोहम्मदरेजा को पुनेरी पल्टन ने 2.31 करोड़ रुपए में खरीदा था.
गौरतलब है कि पुनेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग 10 का फाइनल मैच जीता था. उसने हरियाणा स्टीलर्स को 28-25 से हराया था. पुनेरी पल्टन का यह पहला खिताब था. इससे पहले उसे कभी भी फाइनल में जीत नहीं मिली थी. उसे सीजन 9 के फाइनल में पिंक पैंथर्स ने हरा दिया था. असलम इनामदार सीजन 10 के मॉस्ट वैल्यूएबल प्लेयर बने थे.
यह भी पढ़ें : Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में क्यों नहीं खेलेंगे रोहित-कोहली? जय शाह ने बताई असली वजह
[ad_2]
प्रो कबड्डी लीग के ऑक्शन में सचिन-गुमान पर लगा बड़ा दांव, करोड़ों में बिके दोनों खिलाड़ी