in

प्रोस्टेट कैंसर हो गया तो यह दवा रोक सकती है इस बीमारी की ग्रोथ! रिसर्चर्स ने किया बड़ा दावा Health Updates

प्रोस्टेट कैंसर हो गया तो यह दवा रोक सकती है इस बीमारी की ग्रोथ! रिसर्चर्स ने किया बड़ा दावा Health Updates

[ad_1]


New Prostate Cancer Drug: कैंसर के मामले दुनिया में तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. यही कारण है कि इसको रोकने के लिए लगातार नए खोज किए जा रहे हैं. इस कड़ी में अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन के वैज्ञानिकों ने प्रोस्टेट कैंसर के मरीजों के लिए एक नई उम्मीद जगाई है. उनका कहना है कि उन्होंने एक ऐसी दवा विकसित की है, जो इस बीमारी की ग्रोथ को रोक सकती है. यह रिसर्च प्रतिष्ठित जर्नल नेचर जेनेटिक्स में प्रकाशित हुई है. चलिए आपको इस रिसर्च के बारे में विस्तार से बताते हैं. 

कैसे बढ़ता है कैंसर?

शोधकर्ताओं ने पाया कि कैंसर कोशिकाओं में कुछ खास प्रोटीन और केमिकल टैग्स मौजूद रहते हैं. इन्हें वैज्ञानिक भाषा में H2BNTac कहा जाता है. ये टैग्स p300 और CBP नामक प्रोटीन की मदद से बनते हैं और ट्यूमर को तेजी से बढ़ाने वाले जीन को सक्रिय कर देते हैं. नॉर्मल सेल्स की तुलना में कैंसर टिश्यू में इनकी मात्रा कई गुना ज्यादा होती है.

इसे भी पढ़ें- Chhath Puja 2025: छठ पूजा के दौरान स्किन करेगी ग्लो, ये 7 देसी नुस्खे आएंगे बेहद काम

नई दवा CBPD-409

इसी प्रक्रिया को रोकने के लिए वैज्ञानिकों ने CBPD-409 नाम की दवा तैयार की है. यह दवा p300 और CBP दोनों प्रोटीन को पूरी तरह खत्म कर देती है. इसके बाद H2BNTac टैग गायब हो जाते हैं और कैंसर जीन सक्रिय नहीं रह पाते. पहले की दवाएं इन प्रोटीन को आंशिक रूप से ब्लॉक करती थीं, जबकि यह नई दवा उन्हें पूरी तरह नष्ट कर देती है.

इसे भी पढ़ें-Jal Sahelis of Rajasthan: रेत के समंदर में बसाया पानी का आशियाना, जैसलमेर की ‘जल सहेलियों’ ने किया कमाल

प्रयोगों में सफल नतीजे

लैब टेस्ट में जिन कोशिकाओं में H2BNTac ज्यादा पाया गया था, वे इस दवा के प्रति और ज्यादा संवेदनशील निकलीं. चूहों पर हुए प्रयोगों में भी यह दवा कारगर साबित हुई. इससे न सिर्फ ट्यूमर की ग्रोथ धीमी हुई बल्कि उसका आकार भी छोटा हो गया. खास बात यह रही कि दवा को शरीर ने अच्छी तरह सहा और कोई गंभीर साइड इफेक्ट सामने नहीं आया.

मरीजों के लिए नई उम्मीद

वैज्ञानिकों का मानना है कि यह खोज खासतौर पर उन मरीजों के लिए मददगार हो सकती है, जिन पर हार्मोन थेरेपी अब असर नहीं करती. रिसर्च टीम अब इस दवा को क्लिनिकल ट्रायल्स में ले जाने की तैयारी कर रही है. अगर नतीजे सफल रहे तो यह प्रोस्टेट कैंसर के इलाज में एक नया विकल्प बन सकती है. प्रोस्टेट कैंसर दुनिया भर में पुरुषों के बीच सबसे आम कैंसर में से एक है. मिशिगन यूनिवर्सिटी की यह खोज बताती है कि CBPD-409 जैसी नई दवाएं भविष्य में इस बीमारी की ग्रोथ को रोक सकती हैं और मरीजों की जिंदगी बचाने में अहम साबित हो सकती हैं.

इसे भी पढ़ें: Breast Cancer in Young Women: क्या लॉन्जरी पहनने से जल्दी होता है ब्रेस्ट कैंसर? नई-नई जवां हुईं लड़कियां भूलकर भी इग्नोर न करें डॉक्टरों की यह सलाह

Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
प्रोस्टेट कैंसर हो गया तो यह दवा रोक सकती है इस बीमारी की ग्रोथ! रिसर्चर्स ने किया बड़ा दावा

फतेहाबाद के सरकारी स्कूलों में आधे अधूरे प्रश्न पत्रों के साथ शुरू हुई परीक्षा  Haryana Circle News

फतेहाबाद के सरकारी स्कूलों में आधे अधूरे प्रश्न पत्रों के साथ शुरू हुई परीक्षा Haryana Circle News

आईफोन 19 का न करें इंतजार, आईफोन 18 सीरीज के बाद 20 सीरीज लॉन्च करेगी ऐप्पल, सामने आ गई वजह Today Tech News

आईफोन 19 का न करें इंतजार, आईफोन 18 सीरीज के बाद 20 सीरीज लॉन्च करेगी ऐप्पल, सामने आ गई वजह Today Tech News