फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी नए स्टार को अपनी जड़े जमाने में वक्त लगता है. कई स्टारकिड भी हैं जो सपोर्ट मिलने के बाद भी इंडस्ट्री में अपनी जगह नहीं बना पाते. लेकिन साल 1989 में एक एक्ट्रेस ने अपनी डेब्यू फिल्म से ही ऐसी पहचान बनाई कि वह मेकर्स की पहली पसंद बन गईं. लेकिन पति की वजह से एक्ट्रेस का बना बनाया करियर डूबता चला गया था. वो एक्ट्रेस कोई और नहीं भाग्यश्री हैं.
‘प्रोड्यूसर घर आते हैं हम काम मांगने नहीं जाते’, पति ने डूबा दिया एक्ट्रेस का करियर, बेटे पर भी लगा फ्लॉप का ठप्पा
in entreatment