in

प्रोटीन और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर मूंग दाल लड्डू, बच्चों के लिए खास, ऐसे बनाएं Haryana News & Updates

प्रोटीन और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर मूंग दाल लड्डू, बच्चों के लिए खास, ऐसे बनाएं Haryana News & Updates

[ad_1]

Last Updated:

सर्दियों में सेहत और स्वाद दोनों का आनंद लेना हो तो बिना चाशनी वाले मूंग दाल प्रोटीन लड्डू एक बेहतरीन विकल्प हैं. भुने चावल-दाल, देशी घी, दूध की मलाई और ड्राई फ्रूट्स से बने ये लड्डू शरीर को गर्माहट, ऊर्जा और भरपूर पोषण देते हैं. रोज़ाना सेवन से कमजोरी दूर होती है और पूरे दिन शरीर एक्टिव रहता है. आइए जानते है इसकी आसान रेसिपी…

सर्दियों में शरीर को गर्माहट और ऊर्जा की जरूरत होती है. ऐसे में बिना चाशनी वाले मूंग दाल प्रोटीन लड्डू बेहतरीन विकल्प हैं. ये लड्डू प्रोटीन, फाइबर और अच्छे फैट से भरपूर होते हैं, जो कमजोरी और थकान को दूर करते हैं.

Local18

इन लड्डुओं में चावल, मूंग दाल, देशी घी, नारियल पाउडर, दूध की मलाई, इलायची पाउडर और चीनी पाउडर मिलकर स्वाद और सेहत बढ़ाते हैं. काजू, बादाम और पिस्ता इन्हें और भी ज्यादा पौष्टिक बनाते हैं.

Local18

सबसे पहले चावल और मूंग दाल को धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें. अच्छी तरह भुनने से लड्डुओं का स्वाद दोगुना हो जाता है और यह पेट के लिए भी हल्के रहते हैं.

Local18

भुने हुए चावल और दाल को ठंडा करके बारीक पीस लें. इस पाउडर में नारियल पाउडर और इलायची मिलाने से लड्डू में शानदार खुशबू और मिठास आती है.

Local18

अब कढ़ाई में थोड़ा देशी घी गर्म करें और इसमें दूध की मलाई डालकर हल्का सा मिलाएं. यह मिश्रण लड्डू को बांधने में मदद करता है और उन्हें नरम व स्वादिष्ट बनाता है.

Local18

कटे हुए काजू, बादाम और पिस्ता मिलाकर लड्डू को और ज्यादा पौष्टिक बनाएं. चीनी पाउडर मिलाने से हल्की मिठास आती है, जो बिना चाशनी के भी शानदार स्वाद देती है.

Local18

सारे मिश्रण को एकसाथ मिलाकर हल्का गर्म करें और गोल-गोल लड्डू बना लें. ये लड्डू सर्दियों में रोजाना खाने लायक हैं, जो ऊर्जा बढ़ाते हैं और पूरे दिन शरीर को एक्टिव रखते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

प्रोटीन और ड्राई फ्रूट्स से भरपूर मूंग दाल लड्डू, बच्चों के लिए खास, ऐसे बनाएं

[ad_2]

रूस का पहला AI रोबोट डेब्यू के दौरान गिरा VIDEO:  ऑर्गेनाइजर्स ने काला पर्दा लगाकर छिपाया; डेवलपर्स बोले- रोबोट लर्निंग प्रोसेस में है Today Tech News

रूस का पहला AI रोबोट डेब्यू के दौरान गिरा VIDEO: ऑर्गेनाइजर्स ने काला पर्दा लगाकर छिपाया; डेवलपर्स बोले- रोबोट लर्निंग प्रोसेस में है Today Tech News

महंगाई में आई रिकॉर्ड कमी, क्या दिसंबर में सस्ता होगा लोन? जानें रिपोर्ट का अनुमान Business News & Hub

महंगाई में आई रिकॉर्ड कमी, क्या दिसंबर में सस्ता होगा लोन? जानें रिपोर्ट का अनुमान Business News & Hub