[ad_1]
IND vs ENG Test Series: ओवल टेस्ट में इंग्लैंड को 6 रन से हराकर पांच मैचों की एंडरसन-तेंदुलकर टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने के बाद भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं. शानदार गेंदबाजी के लिए ट्रेंड कर रहे सिराज ने अंतिम पारी में फाइव विकेट हॉल लेकर टीम इंडिया को ऐतिहासिक जीत दिलाई, लेकिन जब वह मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे तो एक सवाल ने माहौल गर्मा दिया.
BGT पर सवाल, जवाब में सिराज ने गिनाए आंकड़े
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में खराब प्रदर्शन करने के बाद आपने वापसी कैसे की? सवाल सुनकर सिराज मुस्कुराए और सधे हुए अंदाज जवाब देते हुए बोले, “सर, मैंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी 20 विकेट लिए थे. जस्सी भाई (बुमराह) उस समय शानदार गेंदबाजी कर रहे थे और मेरा काम बस ये था कि साझेदारी में उन्हें सहयोग दूं.”
उनके जवाब ने ना सिर्फ सवाल पूछने वाले को चुप कर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी सिराज की तारीफों की बाढ़ आ गई.
रिकॉर्ड लिस्ट में सिराज की एंट्री
ओवल टेस्ट में 5 विकेट लेने के साथ सिराज ने सीरीज में कुल 23 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपना नाम एक खास लिस्ट में शुमार कर लिया हैं. सिराज विदेश में एक टेस्ट सीरीज में 20 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले कपिल देव और जसप्रीत बुमराह जैसे दिग्गजों का नाम दर्ज है.
प्रसिद्ध कृष्णा के साथ की विनिंग पार्टनरशिप
टेस्ट के अंतिम दिन जब इंग्लैंड सिर्फ छह रनों की दूरी पर था, तब सिराज ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड कर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई. इससे पहले चौथे दिन एक कैच छोड़ने के बाद सिराज को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था, लेकिन पांचवें दिन उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर आलोचकों को करारा जवाब दिया है.
सिराज ने साथी गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा के साथ मिलकर इंग्लैंड की पारी को 317 रन पर 4 विकेट से 367 रन पर ऑलआउट तक पहुंचा दिया और मुकाबले को भारत के नाम कर दिया.
कोहली भी हुए थे मुरीद
सिराज के समर्पण और जज्बे को देखकर पूर्व कप्तान विराट कोहली तक उनकी तारीफ करते नहीं थकते.कोहली पहले ही कह चुके हैं कि सिराज वो खिलाड़ी हैं जो टीम के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा सकते हैं.
[ad_2]
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकार ने पूछा सवाल तो मोहम्मद सिराज ने कर दी बोलती बंद, जानिए क्या कहा

