[ad_1]
इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है कि, मन को सुकून देने के लिए भजन सुने जा सकते हैं. दरअसल, भजनों के जरिए भक्त और भगवान के भावों में जुड़ाव होता है. इसलिए प्रभु के चरणों में डूबकर अपने कष्ट हल्के कर सकते हैं. इसके लिए आप यह भजन सुन सकते हैं, जिसके बोल हैं- प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया… सरल शब्दों और मधुर धुन के साथ यह भजन सुनने वाले को दिव्य आनंद का अनुभव कराता है.
[ad_2]
प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया… आ गया सबसे दर्द भरा कृष्ण भजन, सुनकर आप भी हो जाएंगे भावुक

