[ad_1]
Agency:News18 Haryana

Last Updated:
Yamuna Nagar News: यमुनानगर में एक युवती प्रेमी से शादी के लिए लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठी है. युवती का आरोप है कि प्रेमी ने शादी का वादा कर अब नंबर ब्लॉक कर दिया है. पुलिस ने भी मदद नहीं की.
यमुनानगर के लघु सचिवालय के सामने मां-बाप के साथ टेंट लगाकर धरने पर बैठी लड़की.
हाइलाइट्स
- युवती प्रेमी से शादी के लिए धरने पर बैठी.
- प्रेमी ने शादी का वादा कर नंबर ब्लॉक किया.
- पुलिस ने युवती की मदद नहीं की.
परवेज खान
यमुनानगर. हरियाणा के यमुनानगर में एक युवती प्रेमी से शादी करने के लिए लघु सचिवालय के सामने धरने पर बैठ गई. लड़की के साथ उसका परिवार भी धरना दे रहा है. स्कूल समय से ही युवती और युवक का रिलेशन शुरु हुआ था और अब लड़के ने लड़की नंबर ब्लॉक कर दिया है. परिवार के साथ पीड़िता ने इंसाफ की गुहार के लिए सचिवालय के सामने टेंट लगाकर धरने पर बैठ गई है.
जानकारी के अनुसार, यमुनानगर के लघु सचिवालय के सामने मां-बाप के साथ टेंट लगाकर धरने पर बैठी लड़की का आऱोप है कि लड़का स्कूल समय से ही उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है और वह उसे शादी करना चाहता था, लेकिन जब उम्र अब शादी की हो गई है तो लड़का उसे किनारा कर चुका है.

लड़की का आरोप है कि लड़के ने उसका नंबर भी ब्लॉक कर दिया और अब वह उससे बातचीत भी नहीं कर रहा है और उसने इस मामले की शिकायत जब पुलिस थाने में दी थी. पुलिस ने भी लड़के का ही साथ हिस्सा दिया तो उसने कुछ समय पहले जहर खा लिया था और चार दिन अस्पताल में रही थी. अब, जब घर लौटी तो उसे पता चला कि वह लड़का किसी और लड़की से शादी कर रहा है और ऐसे में जब वह संबंधित थाना में अपनी शिकायत लेकर पहुंची तो वहां पर भी पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की लिहाजा. ऐसे में अब एसपी कार्यालय के बाहर लघु सचिवालय के गेट के पास धरना लगाना पड़ा.
आज है युवक की शादी
लड़की का कहना है कि मंगलवार को लड़के शादी है और अगर उसकी शादी उसके साथ नहीं हुई तो वह अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेगी और उसकी जिम्मेदार पुलिस ही होगी. उधर, इस लड़के को लेकर लड़की पहले ही भी ऐसा कदम उठा चुकी है.
Yamunanagar,Yamunanagar,Haryana
February 25, 2025, 12:33 IST
[ad_2]