in

प्रेग्नेंसी में स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए, तीसरे महीने से ही करें ये पांच उपाय Health Updates

प्रेग्नेंसी में स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए, तीसरे महीने से ही करें ये पांच उपाय Health Updates

[ad_1]

त्वचा को मॉइस्चराइज रखें : प्रेग्नेंसी के दौरान आपकी त्वचा में खिंचाव आता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स हो सकते हैं. इसे रोकने के लिए रोजाना अपनी त्वचा को मॉइस्चराइज करना जरूरी है. ऐसे क्रीम या ऑयल चुनें जिनमें विटामिन E, कोकोआ बटर, और एलोवेरा जैसे तत्व हों. ये त्वचा को नरम और लचीला बनाए रखते हैं, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना कम हो जाती है.

पानी खूब पिएं : पानी पीना आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसकी लोच बढ़ाता है. रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, ताकि आपकी त्वचा अंदर से भी हाइड्रेट रहे और स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सके.

पानी खूब पिएं : पानी पीना आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है. यह आपकी त्वचा को हाइड्रेटेड रखता है और उसकी लोच बढ़ाता है. रोजाना कम से कम 8-10 गिलास पानी पिएं, ताकि आपकी त्वचा अंदर से भी हाइड्रेट रहे और स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सके.

बैलेंस डाइट लें : आपका आहार भी आपकी त्वचा की सेहत पर असर डालता है. प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन C, विटामिन E, जिंक, और प्रोटीन से भरपूर आहार लें. ये पोषक तत्व आपकी त्वचा को मजबूती देते हैं और उसे खिंचाव से बचाते हैं.

बैलेंस डाइट लें : आपका आहार भी आपकी त्वचा की सेहत पर असर डालता है. प्रेग्नेंसी के दौरान विटामिन C, विटामिन E, जिंक, और प्रोटीन से भरपूर आहार लें. ये पोषक तत्व आपकी त्वचा को मजबूती देते हैं और उसे खिंचाव से बचाते हैं.

वजन को नियंत्रित रखें : प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना सामान्य है, लेकिन इसे धीरे-धीरे बढ़ाना बेहतर होता है. अचानक वजन बढ़ने से त्वचा पर ज्यादा खिंचाव आता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना बढ़ जाती है.

वजन को नियंत्रित रखें : प्रेग्नेंसी के दौरान वजन बढ़ना सामान्य है, लेकिन इसे धीरे-धीरे बढ़ाना बेहतर होता है. अचानक वजन बढ़ने से त्वचा पर ज्यादा खिंचाव आता है, जिससे स्ट्रेच मार्क्स की संभावना बढ़ जाती है.

नियमित मसाज करें : नियमित रूप से अपनी त्वचा की मसाज करने से भी स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सकता है. हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर रोजाना 10-15 मिनट तक मसाज करें.

नियमित मसाज करें : नियमित रूप से अपनी त्वचा की मसाज करने से भी स्ट्रेच मार्क्स से बचा जा सकता है. हल्के हाथों से अपनी त्वचा पर रोजाना 10-15 मिनट तक मसाज करें.

Published at : 31 Aug 2024 08:58 AM (IST)

हेल्थ फोटो गैलरी

हेल्थ वेब स्टोरीज

[ad_2]
प्रेग्नेंसी में स्ट्रेच मार्क्स से बचने के लिए, तीसरे महीने से ही करें ये पांच उपाय

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचेंगे हजारों किसान:  आंदोलन-2 को 200 दिन हुए पूरे; ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट होगी सम्मानित – Amritsar News Chandigarh News Updates

पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर पहुंचेंगे हजारों किसान: आंदोलन-2 को 200 दिन हुए पूरे; ओलंपियन रेसलर विनेश फोगाट होगी सम्मानित – Amritsar News Chandigarh News Updates

Premier Energies IPO: शेयर अलॉटमेंट हुआ फाइनल, ऐसे चेक करें स्टेट और जानें करेंट GMP – India TV Hindi Business News & Hub

Premier Energies IPO: शेयर अलॉटमेंट हुआ फाइनल, ऐसे चेक करें स्टेट और जानें करेंट GMP – India TV Hindi Business News & Hub