in

प्रेग्नेंसी में कितना खतरनाक हो सकता है मलेरिया? ऐसे कर सकते हैं बचाव Health Updates

प्रेग्नेंसी में कितना खतरनाक हो सकता है मलेरिया? ऐसे कर सकते हैं बचाव Health Updates

[ad_1]

Malaria In Pregnancy : प्रेग्नेंसी बेहद ही सेंसेटिव समय होता है. इस दौरान महिला के शरीर में कई हार्मोनल और इम्यून सिस्टम से जुड़े बदलाव होते हैं, जिससे वो कई बीमारियों की चपेट में जल्दी आ सकती हैं. इन्हीं में से एक खतरनाक बीमारी है मलेरिया. वैसे तो मलेरिया (Malaria) किसी को भी हो सकता है, लेकिन प्रेगनेंट महिलाओं के लिए यह बेहद घातक साबित हो सकता है. इसका मां और बच्चे दोनों पर गंभीर हो सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि मलेरिया प्रेगनेंसी में कितना खतरनाक हो सकता है और इससे बचने के उपाय क्या हैं…

#

यह भी पढ़ें : स्ट्रेस और एंजाइटी पड़ सकती है सेहत पर भारी, बढ़ जाता है इन बीमारियों का खतरा

प्रेग्नेंसी में मलेरिया क्यों होता है ज्यादा खतरनाक

गर्भावस्था में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता (इम्यूनिटी) थोड़ी कमजोर हो जाती है. ऐसे में मलेरिया का पैरासाइट शरीर में आसानी से फैल सकता है. इससे कई खतरनाक बीमारियां हो सकती हैं. यहां तक की मिककैरेज का रिस्क भी रहता है.प्प्रे

प्रेग्नेंसी में मलेरिया होने के खतरे

समय से पहले डिलीवरी (Preterm Delivery)

बच्चे का वजन कम होना (Low Birth Weight)

गर्भपात या स्टिल बर्थ (Miscarriage or stillbirth)

मां में खून की कमी (Severe Anemia)

प्लेसेंटा में संक्रमण

समय पर इलाज न हो, तो मलेरिया जानलेवा भी हो सकता है.

प्रेगनेंट महिलाओं में मलेरिया के लक्षण 

बार-बार बुखार आना-जाना

ठंड लगना और कंपकंपी

उल्टी या जी मिचलाना

थकान और कमजोरी

शरीर में दर्द

कभी-कभी पीली त्वचा यानी एनीमिया का संकेत

प्रेग्नेंसी में मलेरिया से कैसे बचें

1. मच्छरों से बचें

सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें. घर में मच्छर भगाने वाले लिक्विड या क्रीम का इस्तेमाल करें. फुल बाजू के कपड़े पहनें और शाम के समय बाहर न निकलें. अगर निकलना पड़े तो सावधानी बरतें.

2. घर में सफाई रखें:

कूलर, गमले, टंकी को साफ रखें. इनमें पानी जमा न होने दें. क्योंकि मच्छरों के प्रजनन वाली जगहें हैं. इन स्थानों पर मच्छर ज्यादा पनपते हैं और खतरनाक बीमारियों को जन्म दे सकते हैं. 

3. डॉक्टर की सलाह लें

प्रेगनेंसी के दौरान रेगुलर चेकअप कराएं, मलेरिया प्रिवेंटिव दवाइयों के बारे में डॉक्टर से पूछें. कुछ क्षेत्रों में प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट जरूरी होता है, इसलिए लापरवाही न करें. बुखार हो तो सेल्फ मेडिकेशन से बचें और डॉक्टर से ही जांच कराएं.

4. मां और बच्चे की सुरक्षा में समझदारी दिखाएं

हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, मलेरिया कोई मामूली बुखार नहीं है खासकर जब बात प्रेगनेंसी की हो गर्भावस्था की हो. इससे बचाव पूरी तरह संभव है, बस थोड़ा ध्यान और सावधानी की जरूरत है. सही समय पर रोकथाम और इलाज से मां और बच्चा दोनों सुरक्षित रह सकते हैं.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें :तेज बखार के साथ लग रही है ठंड तो इस बीमारी के हैं लक्षण, तुरंत करें ये काम

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

[ad_2]
प्रेग्नेंसी में कितना खतरनाक हो सकता है मलेरिया? ऐसे कर सकते हैं बचाव

Jio का Calendar Month Validity ऑफर क्या है? जानें इसमें यूजर्स के लिए क्या है खास? – India TV Hindi Today Tech News

Jio का Calendar Month Validity ऑफर क्या है? जानें इसमें यूजर्स के लिए क्या है खास? – India TV Hindi Today Tech News

टोक्यो,  सिंगापुर, एम्स्टर्डम को टक्कर देगी अमरावती,पीएम मोदी को भूमि पूजन का न्योता – India TV Hindi Politics & News

टोक्यो, सिंगापुर, एम्स्टर्डम को टक्कर देगी अमरावती,पीएम मोदी को भूमि पूजन का न्योता – India TV Hindi Politics & News