in

प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ Nokia की भारत में वापसी, Flipkart पर लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News

प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ Nokia की भारत में वापसी, Flipkart पर लिस्ट – India TV Hindi Today Tech News

[ad_1]

Image Source : FILE
अल्काटेल-नोकिया

Nokia ने पिछले दिनों फ्रांस की कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड Alcatel के साथ भारत में स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी की है। इस नए ब्रांड के साथ नोकिया एक बार फिर से वापसी के लिए तैयार है। Alcatel का यह प्रीमियम स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी अपने इस स्मार्टफोन को Flipkart पर उतारेगी। Alcatel ब्रांड का एक डेडिकेटेड सेक्शन फ्लिपकार्ट पर बनाया गया है। इस स्मार्टफोन को भारत में ही बनाए जाएंगे। हालांकि, फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसके बारे में अभी कोई क्लियरिटी नहीं है।

मिलेगा Stylus पेन का सपोर्ट

नोकिया अपने फीचर और मल्टीमीडिया फोन के लिए जाना जाता है। कंपनी के फोन आज भी दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले मोबाइल की लिस्ट में शामिल है। Nokia अब तक HMD Global के साथ मिलकर फीचर और स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा था। हालांकि, पिछले साल HMD ने खुद के ब्रांड नेम के साथ मोबाइल फोन लॉन्च करने की घोषणा की थी। नोकिया और Alcatel के इस अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन में Stylus पेन का सपोर्ट मिलेगा।

भारत में फोन असेंबल करने के लिए पिछले दिनों Alcatel ने केंद्र सरकार के मेक इन इंडिया इनिशिएटिव को सपोर्ट किया। पहले इस स्मार्टफोन को पिछले महीने यानी मार्च में लॉन्च किया जाना था। हालांकि, अब कंपनी इस फोन को आने वाले कुछ सप्ताह में लॉन्च करने वाली है। फ्रांस की टेक्नोलॉजी कंपनी को कोडलेस मोबाइल फोन बनाने का एक्सपीरियंस है। 1996 से कंपनी भारत समेत दुनियाभर मे कोडलेस मोबाइल फोन बेच रही थी। 

#

स्मार्टफोन के आने के बाद से Alcatel ने कोडलेस फोन बनाना बंद कर दिया। 2006 में कंपनी ने टेलीकॉम इक्विपमेंट बनाने पर जोर दिया। इसके लिए Lucent के साथ पार्टनरशिप की। कंपनी ने इसके अलावा कुछ स्मार्टफोन भी पेश किए जो Alcatel की वेबसाइट पर लिस्ट किए गए हैं। स्मार्टफोन के अलावा Alcatel के पोर्टफोलियो में टैबलेट्स भी हैं। वहीं, नोकिया इस समय दुनिया भर में टेलीकॉम इक्वीपमेंट से लेकर नेटवर्क सॉल्यूशन जैसी सर्विस प्रदान कर रहा है।

यह भी पढ़ें – Realme Narzo 80 सीरीज में लॉन्च हुए दो तगड़े 5G स्मार्टफोन, 12000 रुपये से कम है कीमत



[ad_2]
प्रीमियम स्मार्टफोन के साथ Nokia की भारत में वापसी, Flipkart पर लिस्ट – India TV Hindi

क्रिकेटर प्रियांश आर्य को लेकर सिद्धू की भविष्यवाणी:  भारत के लिए लंबा खेलेगा; ​​​​​​​यह तकड़ी कलाइयां हैं, बहादुर किसी का अहसान नहीं लेते – Punjab News Chandigarh News Updates

क्रिकेटर प्रियांश आर्य को लेकर सिद्धू की भविष्यवाणी: भारत के लिए लंबा खेलेगा; ​​​​​​​यह तकड़ी कलाइयां हैं, बहादुर किसी का अहसान नहीं लेते – Punjab News Chandigarh News Updates

शस्त्र लाइसेंस बनवाना है तो करना होगा पौधारोपण, देश के इस जिले में आया नियम – India TV Hindi Politics & News

शस्त्र लाइसेंस बनवाना है तो करना होगा पौधारोपण, देश के इस जिले में आया नियम – India TV Hindi Politics & News