in

प्रीति जिंटा के पास एक-चौथाई हिस्सेदारी भी नहीं, पंजाब किंग्स के मालिकों की लंबी है लिस्ट Today Sports News

प्रीति जिंटा के पास एक-चौथाई हिस्सेदारी भी नहीं, पंजाब किंग्स के मालिकों की लंबी है लिस्ट Today Sports News

[ad_1]

Punjab Kings Ownership: पंजाब किंग्स आईपीएल 2025 में अपना पहला खिताब जीतने से चूक गई. आईपीएल के 18वें सीजन के फाइनल मुकाबले में पंजाब की टीम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पंजाब की टीम 11 साल बाद आईपीएल में प्लेऑफ तक पहुंची थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि पंजाब किंग्स की मालिक केवल प्रीति जिंटा ही नहीं, बल्कि और भी कई लोग हैं.

केवल प्रीति जिंटा नहीं हैं PBKS की मालकिन

पंजाब किंग्स के सभी मैचों में प्रीति जिंटा ने स्टैंड से टीम को सपोर्ट किया है. प्रीति केवल इस सीजन ही नहीं, बल्कि आईपीएल के सभी सीजन में पंजाब किंग्स को सपोर्ट करने के लिए स्टेडियम में नजर आई हैं. इससे सभी दर्शकों को यही लगता है कि पंजाब किंग्स की मालकिन केवल प्रीति जिंटा हैं. लेकिन सच तो ये है कि प्रीति के पास इस फ्रेंचाइजी का केवल 23 फीसदी हिस्सा है.

कौन-कौन है पंजाब किंग्स का मालिक?

पंजाब किंग्स की शुरुआत आईपीएल के शुरू होने के साथ ही साल 2008 में हुई थी. इस टीम को चार लोगों ने साथ में मिलकर खरीदा था, जिनमें बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा के अलावा नेस वाडिया, करन पॉल और मोहित बर्मन का नाम शामिल है. साल 2008 में जब मोहित बर्मन, प्रीति जिंटा और नेस वाडिया ने खरीदा, तब इस टीम की हिस्सेदारी 2:1:1 के अनुपात में की गई. वहीं सप्तर्षि दे के पास इस फ्रेंचाइजी के बहुत कम शेयर थे. उस वक्त में पंजाब किंग्स को किंग्स XI पंजाब के नाम से जाना जाता था.

फाइनल हारने पर मायूस हुईं प्रीति जिंटा

प्रीति जिंटा की टीम इस सीजन फाइनल मुकाबले तक बहुत शानदार तरीके से पहुंची. लेकिन फाइनल की दहलीज पर पहुंचकर पंजाब किंग्स केवल 6 रनों से हार गई. फाइनल मैच हारने के बाद पंजाब किंग्स की सह-मालिक के चेहरे पर मायूस आ गई.

यह भी पढ़ें

6,6,6,6,6…, एक ओवर में 5 छक्के, आदिल रशीद की हुई खूब धुनाई, फिर भी नहीं जीत पाई वेस्टइंडीज

[ad_2]
प्रीति जिंटा के पास एक-चौथाई हिस्सेदारी भी नहीं, पंजाब किंग्स के मालिकों की लंबी है लिस्ट

Advent to invest 5 million in Felix Pharma to acquire minority stake Business News & Hub

Advent to invest $175 million in Felix Pharma to acquire minority stake Business News & Hub

Gaza-bound aid boat Madleen spotted off southern Israel Today World News

Gaza-bound aid boat Madleen spotted off southern Israel Today World News