in

प्रियांश आर्य की कुटाई के बीच अश्विन ने रचा नया इतिहास, 2 गेंदबाजों को पछाड़ हासिल किया खास मुकाम – India TV Hindi Today Sports News

प्रियांश आर्य की कुटाई के बीच अश्विन ने रचा नया इतिहास, 2 गेंदबाजों को पछाड़ हासिल किया खास मुकाम – India TV Hindi Today Sports News

[ad_1]

Image Source : AP
आर अश्विन

पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के 22वें मैच में आमने-सामने हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम का आगाज कुछ खास नहीं रहा। पंजाब की टीम पहले 6 ओवर में 75 रन स्कोरबोर्ड पर लगाने में तो सफल रही, लेकिन उसके 3 बड़े बल्लेबाज- सलामी बल्लेबाज प्रभसिमरन सिंह, कप्तान श्रेयस अय्यर और मार्कस स्टोयनिस सस्ते में पवेलियन लौट गए। 7 ओवर की समाप्ति तक पंजाब ने 3 विकेट खोकर 81 रन स्कोरबोर्ड पर टांग दिए थे। इसके बाद 8वें ओवर में अपने कोटे का दूसरा ओवर फेंकने आए अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन। इस ओवर में आते ही अश्विन 2 विकेट लेते ही इतिहास रच दिया। अश्विन का ये बड़ा कारनामा ऐसे समय में आया जब पंजाब के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य एक छोर पर खड़े होकर बल्ले से कहर बरपा रहे थे। 

#

IPL में हासिल किया ऐतिहासिक मुकाम

अश्विन ने ओवर की दूसरी ही गेंद पर नेहल वढेरा को 9 रन पर पवेलियन का रास्ता दिखाया। इस बीच प्रियांश 19 गेंद पर अपना अर्धशतक जड़ने में कामयाब रहे।  इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर खतरनाक ग्लेन मैक्सवेल को महज 1 रन के निजी स्कोर पर चलता कर दिया। इसके साथ ही अश्विन IPL में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने एक ओवर में 2 विकेट लेकर 2 दिग्गज गेंदबाजों को पछाड़ा। इस मैच से पहले अश्विन के नाम IPL में 183 विकेट थे और वह IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में ड्वेन ब्रावो के साथ संयुक्त रुप से 5वें पायदान पर थे। वहीं, भुवनेश्वर कुमार 184 विकेट के साथ चौथे नंबर पर थे। अब पंजाब के 2 बल्लेबाजों का शिकार करते ही अश्विन ने IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में ब्रावो और भुवी को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर कब्जा जमा लिया।

अश्विन के पास अब IPL में पीयूष चावला को पछाड़ने का शानदार मौका है। पीयूष सबसे ज्यादा IPL विकेट लेने के मामलें में दूसरे पायदान पर हैं। उन्होंने 192 विकेट झटके हैं। 8 विकेट लेते ही अश्विन पीयूष चावला को पीछे छोड़ देंगे। 

IPL में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • युजवेंद्र चहल- 206
  • पीयूष चावला- 192
  • रविचंद्रन अश्विन- 185
  • भुवनेश्वर कुमार- 184
  • ड्वेन ब्रावो- 183 
  • सुनील नरेन- 182

पंजाब के खिलाफ अश्विन ने 4 ओवर में 48 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस तरह वह CSK vs PBKS IPL मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। अश्विन के अब 19 विकेट हो गए हैं। उन्होंने ड्वेन ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा। इससे पहले चेन्नई बनाम पंजाब IPL मैच में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ब्रावो के नाम था। 

Latest Cricket News



[ad_2]
प्रियांश आर्य की कुटाई के बीच अश्विन ने रचा नया इतिहास, 2 गेंदबाजों को पछाड़ हासिल किया खास मुकाम – India TV Hindi

#
बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डराने वाली घटना, 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार – India TV Hindi Politics & News

बेंगलुरु एयरपोर्ट पर डराने वाली घटना, 15 मिनट तक लिफ्ट में फंसा रहा परिवार – India TV Hindi Politics & News

प्रेग्नेंसी में डायबिटीज से आपके बच्चे में ऑटिज्म और ADHD का खतरा- स्टडी Health Updates

प्रेग्नेंसी में डायबिटीज से आपके बच्चे में ऑटिज्म और ADHD का खतरा- स्टडी Health Updates