[ad_1]
Ankit Gupta-Priyanka Chahar Choudhary: अंकिता गुप्ता टेलीविजन इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर हैं और उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शको के दिलों में जगह बनाई है. अपने काम के अलावा, अंकित प्रियंका चाहर चौधरी के साथ रिश्ते को लेकर भी खूब सर्खियों में रहे हैं. हालांकि अब इस जोड़ी के अलग होने के रूमर्स फैले हुए हैं. इस सब के बीच, अंकित ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्होंने प्रियंका के साथ एक अपकमिंग शो को छोड़ दिया है और आगे अपने लिए कुछ समय चाहते हैं.
अंकित गुप्ता ने छोड़ा प्रियंका चाहर चौधरी के साथ वाला शो
अंकित गुप्ता ने रवि दुबे और सरगुन मेहता के टीवी शो, उडारियां से फेम हासिल किया था और प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री प्रशंसकों को पसंद आई था. शो खत्म होने के बाद, दोनों ने बिग बॉस 16 में हिस्सा लिया और अपनी रियल लाइफ बॉन्डिंग से सभी का दिल जीत लिया था. हालांकि अब इस जोड़ी के ब्रेकअप की अफवाहें वायरल होने के बाद एक और खबर सामने आई कि अंकित ने प्रियंका के साथ अपना अपकमिंग शो छोड़ दिया है. अंकित हाल ही में बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में इस बात को कंफर्म किया और कहा कि वह प्रियंका चाहर चौधरी के साथ उनके अपकमिंग शो तेरे हो जाएं हम का हिस्सा नहीं होंगे.
अंकित ने कहा, “हां, मैं रवि सरगुन के साथ प्रोजेक्ट से पीछे हट गया. मुझे नहीं लगता कि मैं अभी उस प्रोजेक्ट के लिए कुछ कर पाऊंगा. और शायद मुझे खुद को फ्रेश और रिचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए. और जैसा कि मैंने कहा, शायद यही वजह है कि मैं इस साल खतरों के खिलाड़ी भी नहीं करूंगा. मैं सिर्फ अपने लिए समय निकाल रहा हूं, इसलिए फिलहाल मैं काम के बारे में नहीं सोच रहा हूं.”
अंकित ने प्रियंका संग अपने ब्रेकअप रूमर्स पर क्या कहा?
अंकित गुप्ता और प्रियंका चाहर चौधरी अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते रहते थे. लेकिन हाल ही में उन्होंने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, जिससे उनके ब्रेकअप की अफवाहों को हवा मिल गई. इसके अलावा, एक मीडिया रिपोर्ट से पता चला कि इस जोड़े के बीच कथित तौर पर अपने बॉन्ड को खत्म करने से पहले एक बड़ी लड़ाई हुई थी. हालांकि दोनों में से किसी ने भी ब्रेकअप रूमर्स पर रिएक्शन नही दिया हैं. वहीं इंडिया फ़ोरम ने अंकित गुप्ता से इस बारे में जानने के लिए कॉन्टेक्ट किया तो इस पर एक्टर ने कहा, “उस पर कोई कमेंट नहीं कर रहा हूं.”
अंकित गुप्ता करियर
अंकित गुप्ता ने 2012 में कलर्स टीवी के बालिका वधू में ‘डॉ.अभिषेक कुमार’ के किरदार से डेब्यू किया था. उसी साल उन्होंने फिल्म तूतिया दिल में काम किया. अभिनेता को पहली बार चैनल वी इंडिया के शो साड्डा हक से पहचान मिली थी. अंकित ने बेगुसराय, कुछ रंग प्यार के ऐसे भी, मायावी मलिंग कुंडली भाग्य और अन्य शो में भी काम किया है. हालांकि उडारियां से उन्हें घर-घर पहचान मिली.इसके बाद बिग बॉस 16 ने उन्हें खूब फेम दिलाया.
ये भी पढ़ें:-Sikandar: सलमान खान ने ‘सिकंदर’ के लिए की कड़ी मेहनत, पसलियों में चोट के बावजूद 14 घंटे किया काम
[ad_2]
प्रियंका चाहर चौधरी संग ब्रेकअप से टूटे अंकित गुप्ता? पहले छोड़ा शो, अब बोले- ‘मुझे अपने लिए व