{“_id”:”680fcfbf9b7cfe4ca70c0ce7″,”slug”:”resolve-complaints-on-priority-basis-adc-gurgaon-news-c-24-1-knl1001-56419-2025-04-29″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”प्राथमिकता से निपटाएं शिकायतें : एडीसी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
Trending Videos
गुरुग्राम। एडीसी हितेश कुमार मीणा ने कहा कि समाधान शिविर जन शिकायत निवारण की सरकार की सुव्यवस्थित प्रक्रिया है। जहां जन समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समय पर त्वरित समाधान हो रहा है। समाधान शिविरों में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया जाए। एडीसी ने कहा कि डीसी अजय कुमार स्वयं जिले में संबंधित विभागों के जिला अधिकारियों से जवाबदेही के साथ तय समय पर समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे हैं। सोमवार को आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे शिविर में प्राप्त शिकायतों की गंभीरता से जांच कर उनका तय समय में निवारण करें। ब्यूरो