{“_id”:”69148b17e8a32bc6b80834bb”,”slug”:”video-block-level-science-exhibition-at-pm-shri-government-girls-senior-secondary-school-on-wednesday-2025-11-12″,”type”:”video”,”status”:”publish”,”title_hn”:”प्राकृतिक खेती में सरस्वती स्कूल, कचरा प्रबंधन में डूलाना राजकीय स्कूल का मॉडल रहा श्रेष्ठ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शहर स्थित पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को खंड स्तर पर विज्ञान प्रदर्शनी आयोजित की गई। इसमें खंड के 36 राजकीय व निजी स्कूलों से कक्षा छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने मॉडल प्रस्तुत किए। प्रदर्शनी की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी अलका ने की। प्रदर्शनी में सभी राजकीय विद्यालय और हरियाणा बोर्ड हरियाणा बोर्ड से मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
सुबह 9 बजे टीमों के पंजीकरण की शुरुआत की गई। एक घंटे तक पंजीकरण प्रक्रिया चली और इसके बाद सभी स्कूलों की टीमों ने अपने स्थान पर पहुंंचकर मॉडल पेश किया। निर्णायक डॉ. योगेंद्र यादव, अमित बैरावास, हंसराज ने विद्यार्थियों के मॉडल जांचे और मॉडल की कार्ययोजना व संचरना की जानकारी ली। विद्यार्थियों के बोलने की स्पीड और सटीक उत्तर के अनुसार विद्यार्थियों के मॉडल चुने गए। खंड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले 21 विद्यार्थियों का चयन किया गया। अब ये विद्यार्थी जिला स्तर पर अपने मॉडल प्रस्तुत करेंगे। जिला स्तर पर विजेता विद्यार्थी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी भागीदारी दिखा सकते हैं। इस दौरान कोऑर्डिनेटर बीआरपी रेखा, कार्यवाहक प्राचार्या प्रेमवती, मिडिल हेड अरुण कुमार व अन्य बीआरपी, एबीआरसी और शिक्षक मौजूद रहे।
किस थीम में कौन रहा विजेता
प्रदर्शनी में प्राकृतिक खेती की थीम में पहले स्थान पर माजरा सरस्वती स्कूल की टीम जबकि दूसरे पर बैरावास जीएसएसएस स्कूल की टीम रही। हरित ऊर्जा थीम में महेंद्रगढ़ जीएमएसएसएसएस टीम का मॉडल श्रेष्ठ रहा जबकि बुचौली जीएसएसएस की टीम उप विजेता रही। उभरती तकनीक में सर्वश्रेष्ठ मॉडल कोथलकलां जीएसएसएस टीम जबकि श्रेष्ठ मॉडल महेंद्रगढ़ जीएमएसएसएसएस टीम का रहा। स्वास्थ्य और स्वच्छता थीम में बुचौली जीएसएसएस टीम विजेता जबकि महेंद्रगढ़ पीएमश्री जीजीएसएसएस द्वितीय स्थान पर रही। कचरा प्रबंधन में डूलाना जीएसएसएस टीम जबकि खुडाना जीएसएसएस टीम ने दूसरा स्थान पाया। गणितीय मॉडल में महेंद्रगढ़ पीएमश्री जीजीएसएसएस ने पहले जबबकि कोथलकलां जीएसएसए टीम का मॉडल दूसरे स्थान पर रहा। जल संरक्षण एवं प्रबंधन में पाली जीएसएसएस टीम ने पहले जबकि भगड़ाना जीएसएसएस टीम ने दूसरा स्थान पाया।
[ad_2]
प्राकृतिक खेती में सरस्वती स्कूल, कचरा प्रबंधन में डूलाना राजकीय स्कूल का मॉडल रहा श्रेष्ठ