in

प्राइवेट फोटो हो गई थी लीक, लोगों ने ले लिए थे स्क्रीनशॉट, पॉपुलर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा Latest Entertainment News

[ad_1]

Urfi Javed Private Photos Leaked: सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उर्फी जावेद अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस अपने फैशन के साथ आए दिन एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल भी होना पड़ जाता है. उर्फी जावेद अक्सर अपने अतरंगी लुक और अनोखे फैशन सेंस के कारण सुर्खियों में बनी रहती हैं. इस बात में कोई शक नहीं है कि उर्फी स्टाइल के मामले में अच्छे-अच्छों को मात देती हैं. उर्फी ना सिर्फ अपने फैशन बल्कि बेबाकी से बोलने के लिए भी जानी जाती हैं.

प्राइवेट फोटो हो गई थी लीक

हाल ही में उर्फी जावेद ने खुद को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है. उर्फी का ये स्टेटमेंट सुनकर हर कोई हैरान रह गया है. जी हां उर्फी जावेद ने साक्षी शिवदासानी और नैना भान के साथ पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें की. लेकिन उन्होंने एक ऐसी घटना के बारे में भी बताया जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया. दरअसल उर्फी ने बात को शुरू करते हुए कहा कि इससे पहले उन्होंने इस बारे में ज्यादा किसी से बात नहीं की है. ये वाक्या कोविड महामारी के ठीक बाद का है. 


उर्फी जावेद ने बताया कि, उस समय मेरा स्नैपचैट किसी ने हैक कर दिया था. जिससे मेरी सारी फोटोज मेमोरीज में सेव हो गई थी, जो कि मेरी ही गलती थी. क्योंकि मैंने डबल ऑथेंटिकेशन नहीं किया था. इस वजह से मेरी सारी प्राइवेट फोटोज लीक हो गई थी. आगे एक्ट्रेस ने बताया कि इसके बाद स्नैपचैट होने पर किसी ने मेरी प्राइवेट फोटोज को स्टोरी पर पोस्ट कर दिया थी, लेकिन जैसे ही मुझे पता चला मैंने उन्हें तुरंत डिलीट कर दी थी. लेकिन तब तक कई लोग उस स्टोरी के स्क्रीनशॉट ले चुके थे. मेरी प्राइवेट फोटोज वायरल भी हो गई थी.’ 

एक्ट्रेस ने किया शॉकिंग खुलासा

बता दें कि उर्फी जावेद का नाम उन एक्ट्रेसेस में आता है जो कि अपने अजीब फैशन को लेकर चर्चा में रहती हैं. जब-जब बॉलीवुड या टीवी इंडस्ट्री में अतरंगी फैशन की बात होगी, उर्फी का नाम जरूर लिया जाएगा. उर्फी अपने अनोखे फैशन सेंस के कारण आए दिन सुर्खियों में रहती हैं. कई बार तो उनका निराला अंदाज हैरानी जताने पर भी मजबूर कर देता है. 

यह भी पढ़ें:  सेट पर हुआ प्यार, कर ली सगाई, फिर शादी के कार्ड छपने पर तोड़ा रिश्ता, आज 46 की उम्र में भी कुंवारी हैं ये पॉपुलर एक्ट्रेस



[ad_2]
प्राइवेट फोटो हो गई थी लीक, लोगों ने ले लिए थे स्क्रीनशॉट, पॉपुलर एक्ट्रेस का शॉकिंग खुलासा

GST दफ्तर में छुपा बैठा था कबर बिज्जू, कर्मचारी को देख मारा पंजा, मचा हड़कंप Latest Haryana News

अमन ने 6 महीने के अंदर मां-बाप को खोया:पिता के सपने को पूरा करने के लिए रेसलिंग में आए; मेडल से एक जीत दूर Today Sports News

अमन ने 6 महीने के अंदर मां-बाप को खोया:पिता के सपने को पूरा करने के लिए रेसलिंग में आए; मेडल से एक जीत दूर Today Sports News