[ad_1]

एसएचओ नरेंद्र कुमार ने बताया कि सदर पुलिस प्रवीण के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद विसरा रिपोर्ट मधुबन मुख्यालय भेज चुकी है। वहां से जल्द इसकी रिपोर्ट मंगवाने के लिए प्रयास जारी है। विसरा रिपोर्ट आने के बाद प्रवीण की हत्या में पुलिस के पास और साक्ष्य मिलने की उम्मीद है। इधर, सदर पुलिस ने प्रवीण हत्याकांड में शव को ठिकाने लगाने में प्रयोग की गई सुरेश की बाइक बरामद कर ली है। बता दें कि प्रवीण हत्याकांड में आरोपी रवीना राव और उसका प्रेमी यूट्यूबर सुरेश राघव दोनों जिला कारागार में बंद हैं।
रवीना ने ससुराल आकर की थी आईटीआई, सिलाई सेंटर खोला था
हत्यारोपी रवीना सोशल मीडिया की तरह ही सिलाई कढ़ाई में भी माहिर थी। झाडली के गांव जुंडी निवासी रवीना शादी से पहले दसवीं पास थी। उसने ससुराल में आने के बाद सिलाई कढ़ाई में आईटीआई के साथ 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उसने लड़कियों को सिलाई और कढ़ाई का हुनर सिखाने के लिए कुछ समय के लिए सिलाई सेंटर भी खोला था।
रवीना ने फोन कर हत्या वाली रात सुरेश को बुलाया था
पुलिस ने इस मामले में यह भी खुलासा किया है कि 25-26 मार्च की रात को रवीना का उसके पति प्रवीण के साथ झगड़ा हुआ था। प्रवीण अपनी पत्नी पर इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो नहीं बनाने का दबाव बना रहा था। इसी को लेकर उसका पति के साथ झगड़ा अक्सर होता रहता था। रवीना दो दिन पहले ही अपने घर बेटे को माता की धोक लगवाने के लिए आई थी। इससे पहले वह करीब 20 दिन से घर से बाहर थी। जिस रात प्रवीण की हत्या हुई। उस रात रवीना ने फोन कर भिवानी में रह रहे अपने प्रेमी सुरेश राघव को घर बुलाया था।
इसके बाद दोनों ने मिलकर ही प्रवीण को सुनियोजित तरीके से हत्या की और फिर शव बाइक पर ले जाकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में ठिकाने लगा दिया था। इसके बाद शव पर झाड़ियां डाल दी थी। लाश सड़-गल जाने के कारण पोस्टमार्टम में प्रारंभिक दृष्टि में ये हत्या पकड़ में नहीं आई।
[ad_2]
प्रवीण हत्याकांड: प्रेमी ने चुन्नी से पहले चादर से घोटा गला, पत्नी ने सिर पर सोटे से किया था हमला; पूरी कहानी