[ad_1]
फोटो संख्या:59- गांव पाली में विधायक को ज्ञापन सौंपते विभिन्न गांवों के सरपंच–संवाद
महेंद्रगढ़। महेंद्रगढ़ क्षेत्र से जीतने के बाद विधायक ने गांवों में आभार जताया है। शनिवार को विधायक कंवर सिंह यादव ने पाली, खुड़ाना, आकोदा, बसई, मालड़ा बास, मालड़ा सराय, बवाना, लावन, माजरा कलां आदि गांवों में जनता का धन्यवाद किया।
विधायक ने कहा कि सामान्य कार्यकर्ता को चंडीगढ़ भेजने का काम किया। यह आपके भरोसे और विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा कि वह जमीन जुड़े हैं। आप लोगों के बीच में रहकर हर समस्या का हल करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में भेदभाव के बिना विकास कार्य हो रहे हैं। उनके नेतृत्व में हरियाणा नई ऊंचाइयों को छूएंगा। इस मौके पर विभिन्न गांवों के सरपंचों ने गांव के विकास कार्याें को लेकर विधायक कंवर सिंह को मांग पत्र सौंपा। इस अवसर पर देशराज सरपंच पाली, प्रेम फौजी, विनोद तंवर पाली, योगेश शास्त्री, संदीप मालड़ा, रणधीर सिंह, नरेश, मंजीत, कृष्ण आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[ad_2]
प्रदेश में भेदभाव के बिना विकास कार्य हो रहे : विधायक