प्रदेश में टॉपर पर जिले की बेटियां टॉपर


ख़बर सुनें

प्रदेश में टॉप जिले की बेटियां टॉपर
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में 85.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास
10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, 85.06 फीसदी विद्यार्थी हुए पास
जिले में 17926 विद्यार्थियों ने दी थी 10वीं कक्षा की परीक्षा, 15248 हुए पास, 1049 विद्यार्थियों को आई कंपार्टमेंट
परीक्षा परिणाम में 86.36 फीसदी लड़कियां तो 84.1 फीसदी लड़के हुए पास
परीक्षा परिणाम जानने को उत्साहित रहे विद्यार्थी
फोटो 19- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर खुशी से उछलती हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्राएं। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। प्रदेश में टॉप पर रहने वाले जिले के 85.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की भांति ही 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 86.36 फीसदी लड़कियां तो 84.1 फीसदी लड़के पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम में लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर की छात्रा सुहानी ने 496 अंकों के साथ प्रदेश में तृतीय व जिले में पहला स्थान हासिल किया है। गोहाना के गांव शामड़ी स्थित राजकुमार मेमोरियल स्कूल की निश्चल ने 494 अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं लखीराम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल हलालपुर के नवदीप, एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत के छात्र वैभव व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर की तनीषा ने 493 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल माह में शुरू हुई थीं। जिसमें जिले के 17 हजार 926 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 8008 लड़कियां व 9918 लड़के थे। शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम में 15 हजार 248 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें 6916 लड़कियां व 8332 लड़के शामिल रहे। जिले में 484 लड़कियों व 565 लड़कों सहित कुल 1049 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई हैं। जिले के अव्वल रहे तीन (टॉप थ्री) की बात करें तो यहां भी बेटियों ने बेटों से बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले में टॉप थ्री में पहले व दूसरे स्थान पर बेटियां हैं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र व एक छात्रा रहे। परीक्षा परिणाम के बाद जिले में विद्यार्थियों में खुशी की लहर दिखाई दी।
जिले का यह रहा परीक्षा परिणाम
परीक्षार्थी कुल परीक्षार्थी पास कंपार्टमेंट फीसदी
लड़कियां 8008 6916 484 86.36
लड़के 9918 8332 565 84.1

निजी विद्यालयों का परिणाम
लड़कियां 08 08 00 100
लड़के 07 06 00 85.71

बेहतर परिणाम देख झूमे विद्यार्थी
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना मिलते ही विद्यार्थी परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। स्कूल प्रबंधन भी देर शाम तक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम निकालने में व्यस्त रहे। बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को बधाई दी।
वर्जन
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सोनीपत जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले की छात्रा सुहानी प्रदेश में तीसरे व जिले में प्रथम स्थान पर रही हैं। परीक्षा परिणाम में सोनीपत जिला प्रदेश में टॉप रहा है। बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए जिले के शिक्षकों के साथ विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। -कौशल्या रानी, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत।

निश्चल अपनी मां कविता के साथ।

निश्चल अपनी मां कविता के साथ।– फोटो : Sonipat

नवदीप को बधाई देते स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य। संवाद– फोटो : Sonipat

 वैभव को बधाई देते एसएम हिंदू स्कूल के अध्यापक> साथ में हैं परिजन। संवाद

वैभव को बधाई देते एसएम हिंदू स्कूल के अध्यापक> साथ में हैं परिजन। संवाद– फोटो : Sonipat

 तनीषा को बधाई देते परिजन। संवाद

तनीषा को बधाई देते परिजन। संवाद– फोटो : Sonipat

प्रदेश में टॉप जिले की बेटियां टॉपर

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा में 85.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास

10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी, 85.06 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

जिले में 17926 विद्यार्थियों ने दी थी 10वीं कक्षा की परीक्षा, 15248 हुए पास, 1049 विद्यार्थियों को आई कंपार्टमेंट

परीक्षा परिणाम में 86.36 फीसदी लड़कियां तो 84.1 फीसदी लड़के हुए पास

परीक्षा परिणाम जानने को उत्साहित रहे विद्यार्थी

फोटो 19- हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर खुशी से उछलती हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छात्राएं। संवाद

संवाद न्यूज एजेंसी

सोनीपत। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। प्रदेश में टॉप पर रहने वाले जिले के 85.06 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए हैं। 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम की भांति ही 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में 86.36 फीसदी लड़कियां तो 84.1 फीसदी लड़के पास हुए हैं। परीक्षा परिणाम में लखी राम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल, हलालपुर की छात्रा सुहानी ने 496 अंकों के साथ प्रदेश में तृतीय व जिले में पहला स्थान हासिल किया है। गोहाना के गांव शामड़ी स्थित राजकुमार मेमोरियल स्कूल की निश्चल ने 494 अंकों के साथ जिले में दूसरा स्थान हासिल किया है। वहीं लखीराम मेमोरियल पब्लिक हाई स्कूल हलालपुर के नवदीप, एसएम हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सोनीपत के छात्र वैभव व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गन्नौर की तनीषा ने 493 अंकों के साथ संयुक्त रूप से तृतीय स्थान हासिल किया है। बोर्ड परीक्षा में शानदार परीक्षा परिणाम से विद्यार्थियों में खुशी की लहर है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल माह में शुरू हुई थीं। जिसमें जिले के 17 हजार 926 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इसमें 8008 लड़कियां व 9918 लड़के थे। शुक्रवार को जारी परीक्षा परिणाम में 15 हजार 248 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें 6916 लड़कियां व 8332 लड़के शामिल रहे। जिले में 484 लड़कियों व 565 लड़कों सहित कुल 1049 विद्यार्थियों की कंपार्टमेंट आई हैं। जिले के अव्वल रहे तीन (टॉप थ्री) की बात करें तो यहां भी बेटियों ने बेटों से बेहतर प्रदर्शन किया है। जिले में टॉप थ्री में पहले व दूसरे स्थान पर बेटियां हैं। तीसरे स्थान पर संयुक्त रूप से दो छात्र व एक छात्रा रहे। परीक्षा परिणाम के बाद जिले में विद्यार्थियों में खुशी की लहर दिखाई दी।

जिले का यह रहा परीक्षा परिणाम

परीक्षार्थी कुल परीक्षार्थी पास कंपार्टमेंट फीसदी

लड़कियां 8008 6916 484 86.36

लड़के 9918 8332 565 84.1



निजी विद्यालयों का परिणाम

लड़कियां 08 08 00 100

लड़के 07 06 00 85.71



बेहतर परिणाम देख झूमे विद्यार्थी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को दोपहर 2 बजे के बाद 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया। परीक्षा परिणाम जारी होने की सूचना मिलते ही विद्यार्थी परिणाम जानने के लिए उत्सुक दिखाई दिए। स्कूल प्रबंधन भी देर शाम तक विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम निकालने में व्यस्त रहे। बेहतर परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों ने एक-दूसरे को बधाई दी।

वर्जन

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में सोनीपत जिले के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है। जिले की छात्रा सुहानी प्रदेश में तीसरे व जिले में प्रथम स्थान पर रही हैं। परीक्षा परिणाम में सोनीपत जिला प्रदेश में टॉप रहा है। बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए जिले के शिक्षकों के साथ विद्यार्थी बधाई के पात्र हैं। -कौशल्या रानी, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत।

निश्चल अपनी मां कविता के साथ।

निश्चल अपनी मां कविता के साथ।– फोटो : Sonipat

नवदीप को बधाई देते स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य। संवाद

नवदीप को बधाई देते स्कूल प्रबंधन समिति के सदस्य। संवाद– फोटो : Sonipat

 वैभव को बधाई देते एसएम हिंदू स्कूल के अध्यापक> साथ में हैं परिजन। संवाद

वैभव को बधाई देते एसएम हिंदू स्कूल के अध्यापक> साथ में हैं परिजन। संवाद– फोटो : Sonipat

 तनीषा को बधाई देते परिजन। संवाद

तनीषा को बधाई देते परिजन। संवाद– फोटो : Sonipat

.


What do you think?

तेज हवाओं के साथ सोनीपत व राई में बरसे मेघा, गन्नौर, गोहाना व खानपुर रहे सूखे

राष्ट्रीय शिक्षा नीति से बदल जाएगा शैक्षणिक परिदृश्य : प्रो. चौधरी