in

प्रदेश के 14,267 स्कूलाें में 21 लाख विद्यार्थियों की आंखों की होगी जांच : स्वास्थ्य मंत्री Latest Haryana News

प्रदेश के 14,267 स्कूलाें में 21 लाख विद्यार्थियों की आंखों की होगी जांच : स्वास्थ्य मंत्री  Latest Haryana News

[ad_1]

हिसार। प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने शुक्रवार को गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह देश में अपनी तरह का सबसे बड़ा और अनूठा अभियान है। अभियान के तहत प्रदेश 14,267 राजकीय स्कूलों में पढ़ रहे करीब 21 लाख छात्रों की आंखों की जांच की जाएगी। इनमें से 40 हजार जरूरतमंद छात्रों को निशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे।

Trending Videos

प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि नेशनल प्रोग्राम फॉर कंट्रोल ऑफ ब्लाइंडनेस एंड विजुअल इंपेयरमेंट के तहत संचालित इस अभियान के लिए राज्य सरकार ने विशेष बजट प्रावधान भी किया गया है। इसके तहत 1.4 लाख से अधिक चश्मों का एक साथ वितरण किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के 22 जिला अस्पतालों, 50 उपमंडलीय अस्पतालों और 122 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से यह वितरण किया जाएगा। 50 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों की मोतियाबिंद की जांच भी की जाएगी। आवश्यकता पड़ने पर उन्हें सरकारी या एनजीओ अस्पतालों में निशुल्क सर्जरी की सुविधा दी जाएगी। वहीं, 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को निकट दृष्टि सुधार प्रदान के लिए चश्मे दिए जाएंगे।

राज्यस्तरीय उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा अभियान के तहत विभिन्न जिलों में हो रहे कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़ते हुए स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ आंखों की रोशनी बहाल करना नहीं, बल्कि हरियाणा के भविष्य को भी उज्ज्वल बनाना है। हरियाणा देश का एकमात्र राज्य है, जो कॉर्नियल दृष्टिहीन के इलाज के लिए प्राइवेट और एनजीओ अस्पतालों में निशुल्क ट्रांसप्लांट के लिए 15 हजार रुपये की सहायता देता है। हर साल राज्य में 800 से अधिक कॉर्नियल ट्रांसप्लांट किए जा रहे हैं, जो राष्ट्रीय स्तर पर एक रिकॉर्ड है। इस उद्देश्य के लिए 22 आई डोनेशन सेंटर्स भी संचालित हैं।

मंत्री ने करवाई आंखों की जांच

मंत्री आरती सिंह राव ने भी शिविर में अपनी आंखों की जांच करवाई। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के महानिदेशक डॉ. कुलदीप सिंह, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. ब्रह्मदीप सिंधु, सिविल सर्जन डॉ. सपना गहलावत, उप सिविल सर्जन डॉ सुभाष खतरेजा, डॉ. तरुण सहित अन्य उपस्थित थे।

[ad_2]
प्रदेश के 14,267 स्कूलाें में 21 लाख विद्यार्थियों की आंखों की होगी जांच : स्वास्थ्य मंत्री

Gurugram News: पवित्र गंगाजल लेकर गंदगी से गुजरेंगे कांवड़िये  Latest Haryana News

Gurugram News: पवित्र गंगाजल लेकर गंदगी से गुजरेंगे कांवड़िये Latest Haryana News

Haryana: केस में फंसाने का डर दिखाकर एसीबी ने रीडर के खिलाफ दर्ज किया मामला, डीएसपी की भूमिका भी संदिग्ध  Haryana Circle News

Haryana: केस में फंसाने का डर दिखाकर एसीबी ने रीडर के खिलाफ दर्ज किया मामला, डीएसपी की भूमिका भी संदिग्ध Haryana Circle News